सोनभद्र ज़िले के राबर्ट्सगंज कोतवाली के तेंदू गाँव में लगी आग में एक ही परिवार के तीन बच्चों की जलकर मौत हो गई।
इस घटना में सन्दिग्ध परिस्थितियों में एक छप्पर में आग लग गयी, जिसमें अपने तीन बेटियों और एक बेटे के साथ सो रही मां के आंखों के सामने उसकी दो बेटियां मुस्कान (5 वर्ष) व रुक्सार (6 वर्ष) और बेटा साहिद (4 वर्ष) की जलने से मौत हो गई। आग के आगे बेबस मां अपनी एक बेटी रुकसाना को ही बचा सकी।
इस मां शहाना कहती है कि रात में आग कैसे लगी उसे नहीं पता लेकिन आग लगने पर वह बच्चों को लेकर भागना चाहा, लेकिन हाथ से बच्चे छूट गए और सिर्फ एक बेटी को ही बचा सकी।
पीड़ित पिता नवीन का कहना कि वह एक होटल पर काम करता है घर मे आग लगने की जानकारी उसे भोर में हुई , लेकिन तबतक पूरी गृहस्थी जलकर खाक हो चुकी थी।
मौके पर नायब तहसीलदार पवन सिंह ने पहुंच कर घटना की जानकारी ली और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और बताया कि यह एक आकस्मिक दुर्घटना है। पीड़ित परिवार को सरकार की तरफ से चार-चार लाख रुपए की धनराशि दिया जाएगी जो पीड़ित परिवार के तीन बच्चों की मौत हुई है, जिसमें 12 लाख रुपये का राशि मुहैया कराया जाएगी।
सीतापुर में आग से 13 घर जले, लाखों का नुकसान
सीतापुर। जिले के जुगनवा गाँव के एक घर में सोमवार को दोपहर में लगी आग से, देखते ही देखते तेरह घर जलकर खाक हो गए।
ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पा लिया, लेकिन तब तक 13 घर जल गए, इस अग्निकांड में 20 हजार रुपए की नगदी के साथ ही लाखों की सम्पति का नुकसान हो गया। थाना क्षेत्र के जुगनवा गाँव के जगदीश के घर में अचानक आग लग गई, ग्रामीण कुछ समझ पाते इससे पहले ही आग भड़क उठी। देखते ही देखते आग ने पड़ोस में रहने वाले सोनेलाल, मुरली, नरेन्द्र, देवी प्रसाद जैसे तेरह लोगों के घरों को अपने चपेट में ले लिया।
ग्रामीणों ने करीब डेढ़ घंटे तक कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया, लेकिन तबतक तेरह घर जलकर खाक हो गए।
ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।