स्मार्ट सिटी की लिस्ट में यूपी के तीन शहर शामिल

Smart City

केंद्र सरकार ने स्मार्ट सिटी की एक और लिस्ट जारी की है। शहरी विकास मंत्रालय ने इस लिस्ट में उत्तर प्रदेश के तीन शहर सहारनपुर, बरेली और मुरादाबाद को शामिल किया है। अब स्मार्ट सिटी की संख्या बढ़कर 99 हो गई है। इस मिशन की शुरूआत जून 2015 से की गई थी।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित सात और नाम स्मार्ट सिटी में शामिल हो चुके है। स्मार्ट सिटी के तहत वर्ल्‍ड क्‍लास ट्रांसपोर्ट सिस्टम के साथ 24 घंटे बिजली-पानी की सप्लाई आम लोगों तक पहुंचाना है।वहीं सरकारी कामों के लिए सिंगल विंडो सिस्टम के तहत एक जगह से दूसरे जगह तक 45 मिनट में जाने की व्यवस्था करेगी।

ये भी पढ़ें- प्यारे मोदी भक्तों स्मार्ट सिटी के लिए सिर्फ 7 फीसदी खर्च किया सरकार ने : राहुल गांधी

शिक्षा के क्षेत्र से लेकर हाईटेक सुरक्षा प्रदान करने को प्राथमिकता दी जाएगी। स्मार्ट सिटी बनाने के लिए सबसे पहले मोदी सरकार के पहले बजट में घोषणा की गई थी। जिसके तहत बजट में 7060 करोड़ रुपए का फंड भी आवंटन किया गया था।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

संबंधित खबरें- महिलाओं की सुरक्षा बगैर स्मार्ट सिटी बेमानी

लखनऊ को स्मार्ट सिटी बनने में अभी वक्त लगेगा

Recent Posts



More Posts

popular Posts