लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा देंगे। वे आठ सितंबर को यूपी विधान परिषद के लिए निर्विरोध निर्वाचित हुए थे। सीएम योगी आज पीएम नरेन्द्र मोदी से दिल्ली में उनके आवास पर मुलाकात करेंगे।
बताया ये भी जा रहा है कि सीएम योगी पिछले सात महीनों में क्या काम किया है, इसका पूरा ब्यौरा प्रधानमंत्री के सामने पेश करेंगे। इसके लिए योगी ने कैबिनेट में हुए बड़े फैसलों की एक लिस्ट बनाई है। किसानों की क़र्ज़ माफ़ी को लेकर कितना काम हुआ है, योगी पीएम को बताएंगें।
ये भी पढ़ें:- Video :उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा की कहानी फिल्म की पटकथा से कम नहीं
पीएम मोदी को देंगे वाराणसी आने का न्यौता
योगी आदित्यनाथ मुलाक़ात के दौरान पीएम नरेन्द्र मोदी को वाराणसी आने का न्यौता भी देंगे। इसके लिए सीएम ऑफिस ने 12 पन्नों की एक फाइल तैयार की है। वाराणसी में कौन से काम पूरे हुए हैं और कौन सा काम अधूरा है, इसका लेखा जोखा इसमें है। सीएम योगी चाहते हैं कि पीएम इसी महीने वाराणसी आकर कुछ का लोकार्पण और कुछ का शिलान्यास कर दें।
ये भी पढ़ें-ख़बर जो सवाल खड़े करती है : भारत में दूध उत्पादन तो खूब हो रहा है लेकिन पीने को नहीं मिल रहा है
राष्ट्रपति से भी मिलने का कार्यक्रम
योगी आदित्यनाथ का राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी मिलने का कार्यक्रम हैं। 14 और 15 अक्टूबर को महामहिम लखनऊ और कानपुर का दौरा करेंगे। राष्ट्रपति बनने के बाद कोविंद पहली बार अपने गांव भी जायेंगे।
ये भी पढ़ें:- उत्तर प्रदेश मे फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 10 गिरफ्तार
गोरखपुर से पांच बार चुने गए सांसद
बता दें, कि योगी आदित्यनाथ साल 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में यूपी के गोरखपुर से सांसद निर्वाचित हुए थे। इसी साल मार्च महीने में वह यूपी के सीएम बने थे। योगी आदित्यनाथ गोरखपुर संसदीय सीट से लगातार पांच बार से सांसद चुने गए थे।
यह भी पढ़ें- शिक्षा का व्यवसाय करने वाले लोगों की जगह जेल : दिनेश शर्मा
यह भी पढ़ें- Video : यूपी बोर्ड में इस बार स्वकेन्द्र परीक्षा नहीं
अगर आपने फेसबुक, इंस्टाग्राम पर महंगे सामानों की डाली फोटो तो आयकर विभाग खटखटाएगा दरवाजा
ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।