लखनऊ। गुलदाउदी और कोलियस जैसे फूलों के प्रेमियों के लिए एनबीआरआई में दो दिवसीय प्रदर्शनी लगाई गई है।
यह प्रदर्शनी आम जनता को सीएसआईआर-एनबीआरआई के वैज्ञानिकों के साथ विचार-विमर्श का अवसर प्रदान करती हैं, जिससे वे गुलदाउदी और कोलियस से संबंधित कृषि प्रौद्योगिकी, व्यावसायिक कट-फ्लावर्स की किस्मों और इसके संवर्धन पद्धतियों के विषय में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके साथ ही गुलदाउदी के फूलों से बना भारत का मानचित्र प्रदर्शनी में एक मुख्य आकर्षण हैं।