बाराबंकी में चिप लगाकर घटतौली कर रहे दो पेट्रोल पम्प सीज

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
बाराबंकी में चिप लगाकर घटतौली कर रहे दो पेट्रोल पम्प सीजपेट्रोल पंप सीज। (फाइल फोटो)

बाराबंकी। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में भी चिप लगाकर पेट्रोल पम्पों पर घटतौली कर रहे दो पेट्रोल पम्प सीज कर दिए गए हैं। जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी ने बताया कि सरकार के दिशा-निर्देश के बाद पेट्रोल पम्पों पर लगातार अभियान चलाया जा रहा है। पेट्रोल पम्प पर हो रही घटतौली रोकने के लिए प्रदेश के मुख्य सचिव व डीजीपी के आदेश पर बाराबंकी जिला प्रशासन ने दो टीम गठित कर जिले में संचालित पेट्रोल पम्पों की जांच कर रही है।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

इस टीम में पुलिस, राजस्व व तेल कंपनी के अधिकारियों सहित माप तौल विभाग के अधिकारी भी शामिल हैं। जांच कर रहे अधिकारियों ने जिला मुख्यालय स्थित नाका पैसार स्थित सिंह पेट्रोल पम्प और नन्द लाल पेट्रोल पम्प को सीज कर दिया। वहीं, स्वास्तिक पेट्रोल पम्प व बस स्टाप स्थित बद्री प्रसाद रामचंदर, बंशल पम्प सहित करीबन आधा दर्जन पेट्रोल पम्पों की जाँच के बाद उन्हें मौके पर ही क्लीन चिट देदी। जिलाधिकारी बाराबंकी ने कहा है ये अभियान लगातार जारी रहेगा, शहर के साथ साथ ग्रामीण इलाकों के पेट्रोल पम्पों पर भी छापेमारी कर घटतौली करने वालों के खिलाफ कार्यवाही होगी।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

        

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.