Gaon Connection Logo

उन्नाव गैंगरेप: विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को सीबीआई ने फिर से लिया रिमांड पर

सीबीआई ने बुधवार को विधायक के करीबी ब्लॉक प्रमुख अरुण कुमार सिंह और गांव के ही संतोष मिश्रा को लखनऊ बुलाकर घंटो पूछताछ की।
#kuldeep sing sengar

उन्नाव गैंगरेप के आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर से पूछ-ताछ के लिए सीबीआई को तीन दिन की रिमांड मिल गई है। रिमांड का समय बुधवार शाम पांच बजे से शुरू हो गया है। 26 मई शाम पांच बजे तक विधायक को सीतापुर जेल में दाखिल करना होगा।

इससे पहले सीबीआर्इ ने मंगलवार को कोर्ट में अर्जी देकर विधायक की सात दिन की रिमांड मांगी थी। बुधवार को सुनवाई के लिए सीबीआई विधायक को लेकर लखनऊ आई और स्पेशल जूडिशल मैजिस्ट्रेट विनीता सिंह की कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने तीन दिन की रिमांड मंजूर की है। इस दौरान सीबीआई पीड़िता के पिता को फर्जी मुकदमे में फंसाने के मामले में विधायक से पूछताछ करेगी। इस संबंध में सीबीआई पहले भी दो दिन के लिए विधायक को रिमांड पर ले चुकी है।
ब्लॉक प्रमुख समेत दो से की पूछताछ
सीबीआई ने बुधवार को विधायक के करीबी ब्लॉक प्रमुख अरुण कुमार सिंह और गांव के ही संतोष मिश्रा को लखनऊ बुलाकर घंटो पूछताछ की। सूत्रों के मुताबिक उन्नाव कांड के बाद अरुण कुमार सिंह ने मामले को मैनेज करने के लिए कई जगह विधायक की तरफ से फोन किए थे।
आपराधिक साजिश का भी आरोप
सीबीआई ने गैंगरेप की पीड़िता के पिता की हत्या के मुकदमे में भी बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को आपराधिक साजिश रचने का आरोपी बनाया है। इस संबंध में बीते शनिवार को विधायक को सीतापुर जेल से लाकर सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से सीबीआई ने उनकी रिमांड मांगी थी। कोर्ट ने दो दिन की रिमांड मंजूर कर दी थी। 
(एजेंसी)

More Posts

मोटे अनाज की MSP पर खरीद के लिए यूपी में रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है, जानिए क्या है इसका तरीका?  

उत्तर प्रदेश सरकार ने मोटे अनाजों की खरीद के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। जो किसान भाई बहन मिलेट्स(श्री...

यूपी में दस कीटनाशकों के इस्तेमाल पर लगाई रोक; कहीं आप भी तो नहीं करते हैं इनका इस्तेमाल

बासमती चावल के निर्यात को बढ़ावा देने और इसे अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने...

मलेशिया में प्रवासी भारतीय सम्मेलन में किसानों की भागीदारी का क्या मायने हैं?  

प्रवासी भारतीयों के संगठन ‘गोपियो’ (ग्लोबल आर्गेनाइजेशन ऑफ़ पीपल ऑफ़ इंडियन ओरिजिन) के मंच पर जहाँ देश के आर्थिक विकास...