Gaon Connection Logo

उन्नाव गैंगरेप: विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को उन्नाव से सीतापुर जेल में किया गया स्थानांतरित

Unnao gangrape case

उन्नाव गैंगरेप की पीड़िता की मांग पर आरोपी विधायक कुलदीप सिंह को उन्नाव जेल से सीतापुर जेल में शिफ्ट कर दिया गया है। पीड़िता की तरफ से बीजेपी विधायक को उन्नाव जेल से शिफ्ट करने के लिए हाई कोर्ट में भी अपील दायर की थी। हाई कोर्ट में अभी अपील पेंडिंग है लेकिन उससे पहले ही प्रशासन ने कुलदीप को सीतापुर जेल में शिफ्ट कर दिया।

मंगलवार की सुबह ही कुलदीप को उन्नाव जेल से निकालकर सुरक्षा व्यवस्था के बीच सीतापुर जेल ले जाया गया। पीड़िता की मांग थी कि आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को उन्‍नाव जेल से दिल्‍ली की जेल में शिफ्ट किया जाए। उन्होंने कहा था कि बीजेपी विधायक के उन्नाव में रहने से उसकी और उसके परिवार की जान को खतरा है। आरोप लगाया था कि जेल के कुछ स्‍थानीय जेल अधिकारी सेंगर के रिश्‍तेदार हैं और उसके परिवार को न्‍याय नहीं मिल पाएगा।

ये भी पढ़ें- उन्नाव गैंगरेप: विधायक कुलदीप सेंगर को एक और झटका, सरकार ने वाई श्रेणी सुरक्षा ली वापस

इससे पहले सात दिन की सीबीआई रिमांड खत्म होने के बाद सेंगर को उन्‍नाव जेल भेज दिया गया था। पीड़िता ने यह भी मांग की है कि इस पूरे मामले को दिल्‍ली ट्रांसफर किया जाए क्‍योंकि सेंगर उन्‍नाव में गवाहों को प्रभावित कर सकते हैं। पीड़िता का कहना था कि यह वही जेल है जहां उनके पिता की मौत हो गई। जब तक सेंगर वहां बंद रहेंगे, हमें न्‍याय नहीं मिलेगा।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

More Posts

मोटे अनाज की MSP पर खरीद के लिए यूपी में रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है, जानिए क्या है इसका तरीका?  

उत्तर प्रदेश सरकार ने मोटे अनाजों की खरीद के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। जो किसान भाई बहन मिलेट्स(श्री...

यूपी में दस कीटनाशकों के इस्तेमाल पर लगाई रोक; कहीं आप भी तो नहीं करते हैं इनका इस्तेमाल

बासमती चावल के निर्यात को बढ़ावा देने और इसे अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने...

मलेशिया में प्रवासी भारतीय सम्मेलन में किसानों की भागीदारी का क्या मायने हैं?  

प्रवासी भारतीयों के संगठन ‘गोपियो’ (ग्लोबल आर्गेनाइजेशन ऑफ़ पीपल ऑफ़ इंडियन ओरिजिन) के मंच पर जहाँ देश के आर्थिक विकास...