लखनऊ। उत्तर प्रदेश 10वीं बोर्ड के परीक्षार्थियों का इंतजार खत्म हो गया है, घटों की ही और बात है। 10वीं के छात्र वेबसाइट upmsp.edu.in पर अपना रिजल्ट देख सकेंगे।
रिजल्ट देखने के लिए वेबसाइट upmsp.edu.in या upresults.nic.in पर क्लिक करें
10वीं वाले छात्र UP Board High School Result के लिंक पर क्लिक करें
यूपी बोर्ड की सेक्रेटरी नीना श्रीवास्तव ने बताया, यूपी बोर्ड के रिजल्ट 27 अप्रैल दोपहर 12:30 बजे जारी किए जाएंगे। इस बार 10वीं और 12वीं का रिजल्ट एक साथ जारी किया जाएगा।
हाईस्कूल में इस बार करीब 32 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया था। वहीं इंटरमीडिएट में 26 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। कल के तारीख का करीब 58 लाख छात्रों को बेसब्री से इंतजार है।
माध्यमिक शिक्षा के निदेशक और पदेन सभापति विनय कुमार पांडेय अब से कुछ देर बाद ही 12.30 मिनट पर रिजल्ट घोषित करेंगे।
यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा 7 फरवरी 2019 से 2 मार्च2019 तक आयोजित की गई थी। परीक्षा के लिए 8,354 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। यूपी बोर्ड ने इस बार 16 दिनों में परीक्षा समाप्त कर एक रिकॉर्ड बनाया है।
बिना इंटरनेट ऐसे मोबाइल पर देखें रिजल्ट
मोबाइल पर 10वीं कक्षा का रिजल्ट चेक करने के लिए UP10 रोल नंबर लिखें और इसे 56263 पर भेज दें। कुछ देर बाद आपके मोबाइल पर मैसेज के माध्यम से आपका रिजल्ट आपको प्राप्त हो जाएगा।