लखनऊ। यूपी बोर्ड परीक्षा परिणामों में एक बार फिर उत्तर प्रदेश के फतेहपुर और बाराबंकी के छात्रों ने कमाल कर दिखाया है। पिछली साल 2017 की यूपी बोर्ड परीक्षा में 10वीं में फतेहपुर की छात्रा तेजस्वी देवी ने 95.83 प्रतिशत अंकों के साथ प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया था। वहीं 12वीं में फतेहपुर की ही छात्रा प्रियांशी तिवारी को 96.20 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए थे। इस बार 10वीं में फतेहपुर की यशस्वी ने दूसरा स्थान पाया है। जबकि 12वीं में फतेहपुर के रजनीश शुक्ल और बाराबंकी के आकाश मौर्य ने साझा तौर पर टॉप करते हुए पहला स्थान पाया है।
इतना ही नहीं, बाराबंकी से 12वीं में अजीत पटेल भी तीसरा स्थान पाने में कामयाब हुए हैं। हालांकि इस बार के यूपी बोर्ड परीक्षा परिणामों में इलाहाबाद की अंजलि वर्मा ने भी कमाल कर दिखाया है। अंजलि ने 10वीं में पहले स्थान पर रही हैं। वहीं मुरादाबाद से अभिषेक भी आगे निकल गए हैं।
बता दें कि इस बार यूपी बोर्ड का कुल रिजल्ट 75.16 रहा है, जो पिछले पांच सालों में सबसे कम है।
देखें टॉपर छात्रों की मार्कशीट
Results of class 12th of UP Board has been announced. The passing percentage of boys is 72.27% & the passing percentage of girls is 78.81%. Rajneesh Shukla & Akash Maurya topped with 466 marks each: Awadh Naresh Sharma,Board of High School & Intermediate Education Uttar Pradesh pic.twitter.com/48uzr9QJWM
— ANI UP (@ANINewsUP) April 29, 2018
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नक़ल विहीन परीक्षा के बावजूद बेहतर परिणाम देने वाले सभी प्रतिभाशाली छात्रों को बधाई दी है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। मुख्यमंत्री ने मेरिट में आने वाले टॉप 10 छात्रों को सम्मानित करने की घोषणा भी की है।
I am really happy that such a good result has come. I want to congratulate everyone who has passed in these examinations. This time all the exams were held without any complaints of cheating coming from anywhere: CM Yogi Adityanath on UP Board exam results. pic.twitter.com/l4cy0eLfUD
— ANI UP (@ANINewsUP) April 29, 2018
मुख्यमंत्री ने रिकॉर्ड समय एक महीने में ही हाई स्कूल और इंटर की नक़ल विहीन परीक्षाएं कराने के साथ सबसे कम समय में परिणाम जारी कराने के लिए परीक्षा आयोजन से जुड़े सभी लोगों को बधाई दी।
ये भी पढ़ें- UP Board Results 2018 : आ गया यूपी बोर्ड का रिजल्ट, 10वीं में इलाहाबाद की अंजलि वर्मा बनीं टॉपर, देखें नतीजे
UP Board Result 2018 : इंटर और हाई स्कूल के रिजल्ट सबसे पहले यहां देखें