UP Board Results 2018 : कन्नौज में 12वीं में सेजल और अमन, 10वीं में जागृति टॉपर

Kannauj

कन्नौज। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद का परीक्षा परिणाम रविवार को घोषित हो गया। हाई स्कूल में गागेमऊ स्थित आरबीएसडी इंटर काॅलेज की जागृति श्रीवास्तव ने 554 अंक पाकर जिले में टाॅप किया। इंटरमीडिएट में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर काॅलेज तिर्वा की सेजल और एपीएसपी इंटर काॅलेज ठठिया के छात्र अमन कुमार ने 447-447 अंक पाकर परचम लहराया।

प्रभारी डीआईओएस अखंड प्रताप सिंह ने बताया, ‘‘जागृति श्रीवास्तव ने 92.33 फीसदी अंक पाकर कन्नौज टाॅप किया। इंटर में सेजल और अमन ने संयुक्त रूप से 447-447 अंक प्राप्त कर जिला टाॅप किया।’’

महेन्द्र नीलम जनता इंटर काॅलेज तिर्वा कन्नौज के प्रधानाचार्य मदन मोहन बताते हैं, ‘‘काॅलेज से अभिषेक चौहान पुत्र योगेंद्र सिंह ने 445 अंक लाकर टाॅप किया है। अश्वनी यादव ने 438, शवम कुमार ने 436, नेहा ने 435, रागिनी ने 434, दीपक द्विवेदी ने 434, अंशू कुमार ने 433 और काजल राजपूत ने 432 अंक प्राप्त किए हैं।’’

मैथ से इंटरमीडिएट की परीक्षा पास करने वाले उमर्दा निवासी अभिषेक चौहान ने बताया, ‘‘मेरे पिता किसान हैं। इंजीनियर बनकर देश सेवा और करियर बनाना चाहता हूं। बड़े भाई यदुराज सिंह चौहान मर्चेंट नेवी में हैं। पिता के पास 40 बीघा खेती है।’’

बाॅयोलाॅजी से इंटरमीडिएट उत्तीर्ण करने वाली नेहा राजपूत बताती हैं, ‘‘मैं मनीपुर्वा गांव में रहती हूं। पिताजी सुरेश चंद्र राजपूत आईस फैक्ट्री चलाते हैं। 435 अंक आए हैं। कोचिंग समेत 14 घंटे पढ़ाई की, परिजनों का पूरा सहयोग मिला। मेडिकल लाइन में जाना चाहती हूं।’’

ये भी पढ़ें- किसान के बेटे-बेटियों ने किया यूपी बोर्ड में टॉप, ऑटो चालक के बेटे ने भी किया कमाल

इसी काॅलेज की रागिनी पुत्री महेश चंद्र जिन्होंने गणित से इंटर पास किया है, बताती हैं, ‘‘मेरे पिताजी खेती करते हैं। तालग्राम के टिकुरियनपुर्वा में आवास है, लेकिन पढ़ाई के लिए अपनी मां गंगा देवी के साथ तिर्वा में रूम लेकर रहती हूं। मेरे 434 अंक आए हैं। आगे सिविल सेवा की तैयारी करना चाहती हूं।’’

दीपक द्विवेदी निवासी भदौसी ठठिया ने बताया, ‘‘करीब 16 घंटे की पढ़ाई करके यह मुकाम पाया है। एनडीए में भविष्य बनाना चाहता हूं। पिता ज्ञानेंद्र द्विवेदी के पास 50 बीघा खेती है।’’

ये भी पढ़ें- यूपी बोर्ड में फतेहपुर और बाराबंकी का दबदबा कायम, एक बार फिर किया टॉप

सरस्वती विद्या मंदिर इंटर काॅलेज तिर्वा के प्रधानाचार्य डाॅ. श्रीनारायन कोष्टा बताते हैं, ‘‘हाईस्कूल में 192 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। 166 ससम्मान समेत पास हुए। 24 प्रथम श्रेणी में और दो द्वितीय श्रेणी में पास हुए। इंटरमीडिएट में पंजीकृत 107 परीक्षार्थियों में से सम्मान समेत 100 और प्रथम श्रेणी में सात उत्तीर्ण हुए। परिणाम शत-प्रतिशत रहा।’’

हाईस्कूल में 74.73 और इंटर में 72.61 फीसदी पास

प्रभारी डीआईओएस/बीएसए अखंड प्रताप सिंह ने बताया, ‘‘हाईस्कूल का उत्तीर्ण प्रतिशत 74.73 और इंटरमीडिएट का 72.61 फीसदी रहा। हाईस्कूल में पंजीकृत 35,755 परीक्षार्थियों में 25,221 परीक्षा में शामिल हुए, इसमें 18,847 पास हुए। इंटरमीडिएट में पंजीकृत 28,919 परीक्षार्थियों में 23,408 शामिल हुए। उत्तीर्ण संख्या 16,996 रही।’’

गिरता ही जा रहा कन्नौज का प्रतिशत

कन्नौज में इंटरमीडिएट और हाईस्कूल के परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत गिरता ही जा रहा है। वर्ष 2015-16 में हाईस्कूल का उत्तीर्ण प्रतिशत 91.10 और इंटरमीडिएट का 87.63 रहा। वर्ष 2016-17 में हाईस्कूल का उत्तीर्ण प्रतिशत 84.02 और इंटरमीडिएट का 82.82 फीसदी रहा। इस वर्ष गिरकर हाईस्कूल में कुल 74.73 फीसदी और इंटरमीडिएट में 72.61 फीसदी परीक्षार्थी पास हुए।

ये भी पढ़ें- UP Board Results 2018 : आ गया यूपी बोर्ड का रिजल्ट, 10वीं में इलाहाबाद की अंजलि वर्मा बनीं टॉपर, देखें नतीजे

ये भी पढ़ें- बोर्ड रिजल्ट में नंबर कम लाने वाले छात्र-छात्राएं भी करते रहे हैं कमाल, पढ़िए इनकी कहानियां

Recent Posts



More Posts

popular Posts