लखनऊ। उत्तर प्रदेश के डीजीपी सुलखान सिंह बाल दिवस के अवसर पर मंगलवार को बच्चों को शुभकामना सन्देश देते हुये कहा कि, अभिभावक और अध्यापक बच्चों को ऐसा माहौल दें, जिससे बच्चे अपनी शिकायत और समस्याओं को उनसे साझा कर सकें।
डीजीपी ने पढ़़ाई लिखाई को लेकर या अन्य छोटी-छोटी बातों से नाराज होकर घर से बच्चों के बाहर न जाने की अपील की है। यूपी पुलिस द्धारा चलाये गये आपरेशन स्माईल के अन्तर्गत घर से भटके और गायब हुए काफी बच्चों को सकुशल खोजकर माता-पिता से मिलवाया गया।
डीजीपी ने कहा कि, भविष्य में भी यह प्रयास जारी रहेगा बच्चों को सुरक्षित माहौल देने और इसके लिए पुलिस हरसम्भव प्रयास करेगी। बाल दिवस के अवसर पर डीजीपी लखनऊ में नाका क्षेत्र स्थित दयानन्द शिशु बाल सदन गए और वहां बच्चों के साथ समय व्यतीत किया गया। इस अवसर पर उनके साथ एसएसपी दीपक कुमार भी मौजूद रहे।