Gaon Connection Logo

योगी सरकार ने 36 आईपीएस का किया तबादला, उन्नाव एसपी भी शामिल

Yogi Adityanath

योगी सरकार ने रविवार को 36 आईपीएस का तबादला कर दिया। इस तबादले में उन्नाव की पुलिस अधीक्षक पुष्पांजली देवी का नाम भी शामिल है। पुष्पांजली देवी भापजा विधायक कुलदीप सेंगर प्रकरण के बाद सुर्खियों में आई थी। पुष्पांजलि को पुलिस महानिदेशक कार्यालय लखनऊ में पुलिस अधीक्षक के रूप में संबद्ध कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक मानवाधिकार हरीश कुमार को उन्नाव का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। वहीं अलीगढ़ के एसएसपी राजेश कुमार पांडेय को एसएसपी मेरठ बनाया गया है जबकि मेरठ की एसएसपी मंजिल सैनी बाल देखभाल के तहत अवकाश पर गई है।

पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अजय कुमार सैनी को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अलीगढ़ के पद पर तैनात किया गया है। डीजी होमगार्ड के स्टॉफ आफिसर राम लाल वर्मा को एसपी खीरी बनाया गया है। पुलिस अधीक्षक खीरी एस चनप्पा को इसी पद पर शाहजहांपुर भेजा गया है जबकि शाहजहांपुर के पुलिस अधीक्षक कृष्ण बहादुर सिंह को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलंदशहर पद पर तैनात किया गया है।

ये भी पढ़ें- योगी ने रात में लगाई चौपाल, गाँव वालों से जानी जमीनी हकीकत

बुलंदशहर में तैनात मुनिराज को पुलिस अधीक्षक प्रशिक्षण एवं सुरक्षा उप्र के पद पर तैनात किया गया है। पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद डॉ. मनोज कुमार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (फैजाबाद) के पद पर तैनात किया गया है वहीं बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जोगेंद्र कुमार को पुलिस अधीक्षक एटीएस बनाया गया है। पुलिस अधीक्षक संभल रविशंकर छवि को पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ बनाया गया है।

ये हैं 36 आईपीएस

राजेश कुमार पाण्डेय एसएसपी मेरठ, अजय कुमार साहनी-अलीगढ़ एसएसपी, मंजिल सैनी अवकाश पर गई, शिवसिम्पी चिनप्पा-शाहजहांपुर एसपी, पुष्पांजलि-मुख्यालय से सम्बद्ध की गई, रामलाल वर्मा-एसपी लखीमपुर खीरी, कृष्ण बहादुर सिंह-एसएसपी बुलंदशहर, मुनिराज जी-एसपी प्रशिक्षण एंव सुरक्षा लखनऊ, हरीश कुमार-एसपी उन्नाव बने, अशोक कुमार चतुर्थ-एसपी श्रावस्ती, विजय ढुल-एसपी मानवाधिकार लखनऊ, राहुल यादवेंद्र-एसपी फिरोजाबाद बने, मनोज कुमार-एसएसपी फैजाबाद बनाए गए, सभाराज –एसपी बहराइच बने, जुगुल किशोर-एसपी क्षेत्रीय अभिसूचना मुरादाबाद, राजेश कुमार-एसपी बलरामपुर बने, प्रमोद कुमार प्रथम-एसपी क्षेत्रीय अभिसूचना वाराणसी, अजय शंकर राय-एसपी मैनपुरी, राजेश एस-सेनानायक द्वीतीय वाहिनी पीएसपी सीतापुर, बालेदुं भूषण सिंह-एसपी पीलीभीत, कलानिधि नैथानी-एसएसपी बरेली, जोगेंद्र कुमार-एसपी एटीएस लखनऊ

ये भी पढ़ें- फेसबुक पर मुख्यमंत्रियों में सबसे ज्यादा सर्च किए गए योगी आदित्यनाथ

संकल्प शर्मा-एसपी हापुड़, हेमंत कुटियाल-सेनानायक एसडीआरएफ लखनऊ, हिमांशु कुमार-एसपी रेलवे झांसी, मोहित गुप्ता-एसपी यूपी 100, लखनऊ संजय कुमार-एसपी अभिसूचना लखनऊ, उपेंद्र कुमार अग्रवाल-एसपी कानून व्यवस्था मुख्यालय, रविशंकर छवि-एसपी आजमगढ़ बने , आरएम भारद्वाज-एसपी सम्भल बने, सुभाष सिंह बघेल-पुलिस उपमहानिरीक्षक सुरक्षा लखनऊ, उमेश कुमार –पुलिस उपमहानिरीक्षक कारागार प्रशासन, राकेश शंकर-पुलिस उपमहानिरीक्षक प्रशिक्षण लखनऊ, जीतेंद्र कुमार शुक्ला- पुलिस उपमहानिरीक्षक अभिसूचना, रवीना त्यागी-अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी कानपुरनगर, पूजा यादव-एएसपी फतेहपुर बनीं।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

More Posts