लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को उत्तर प्रदेश इंवेस्टर्स समिट-2018 का शुभारंभ करते हुए कहा कि जब परिवर्तन होता है तो दिखने लगता है। हम यूपी में ऐसा इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करेंगे, जो यूपी को 21वीं सदी में नई बुलंदियों पर ले जाएगा।
प्रदेश की राजधानी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में इंवेस्टर्स समिट का उद्घाटन करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “उत्तर प्रदेश में इतने बड़े स्तर पर इंवेस्टर्स समिट होना और समिट में इतने निवेशकों और उद्यमियों का एकजुट होना अपने आप में एक बहुत बड़ा परिवर्तन है। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने सिर्फ कुछ महीनों में ही उत्तर प्रदेश को हताशा से निकालकर उम्मीद की एक नई किरण जगाई है।“
प्रधानमंत्री ने कहा, “उत्तर प्रदेश को नकारात्मकता के माहौल से सकारात्मकता की ओर लाने का काम उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने किया है। इस समिट के साथ उत्तर प्रदेश में अब वो बुनियाद तैयार हो चुकी है, जिस पर नये उत्तर प्रदेश की भव्य और दिव्य इमारत का निर्माण होगा।“
#UPCM श्री #YogiAdityanath ने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को स्मृति चिन्ह भेंट किया। #UPInvestorsSummit pic.twitter.com/PtWp2aEp0R
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) February 21, 2018
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के पहले की सरकारों के वातावरण के बारे में कहा, “उत्तर प्रदेश में पहले का जो वातावरण रहा है, पहले की जो स्थितियां रहीं हैं, वे किन वजहों से थीं, ये उत्तर प्रदेश के लोगों से बेहतर कोई नहीं जान सकता है।“ आगे कहा, “जब भय और असुरक्षा के माहौल में आम नागरिक का जीवन जीना मुश्किल हो जाता है तो प्रदेश में फिर उद्योगों के लिए भला कैसे सोचा जा सकता है। विकास की बात करना, नौजवानों को नए अवसर की बात करना, मध्यम वर्ग की आकांक्षाओं की बात करना… मैं नहीं मानता कि ऐसा माहौल कभी संभव था।“
मैं यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी, मंत्रिमंडल के उनके सहयोगियों, यहां की ब्यूरोक्रेसी, यहां की पुलिस, और उत्तर प्रदेश की जनता को बधाई देता हूं कि वो अपने उत्तर प्रदेश को इतने कम समय में समृद्धि और विकास के रास्ते पर ले आई है: PM @narendramodi https://t.co/nNpo5XLc8Y
— PMO India (@PMOIndia) February 21, 2018
इंवेस्टर्स समिट में केंद्र सरकार के मंत्रियों, राज्यपाल राम नाईक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्य सरकार के मंत्रियों समेत विदेश से आए राजनेताओं और उद्योगपतियों और भारत के बड़े-बड़े उद्योग घरानों के प्रमुखों की मौजूदगी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “उत्तर प्रदेश में Values (मूल्य) हैं, Virtues (गुण) हैं, मगर अब जब उत्तर प्रदेश नए उम्मीदों की ओर बढ़ रहा है, ऐसे समय में Value Addition (मूल्य संवर्द्धन) की भी आवश्यकता है।“
उन्होंने आगे कहा, “यह Value Addition सिर्फ Work Culture (कार्य संस्कृति) और Business Culture (व्यापारिक संस्कृति) में ही नहीं, बल्कि हर क्षेत्र में इसकी जरुरत है। ऐसे में अब प्रदेश की योगी सरकार इनको ध्यान में रखकर निर्णय ले रही है और प्रदेश के विकास के लिए नीतियां बना रही है।“
#UPInvestorsSummit 2018: PM @narendramodi announces Rs 20,000-crore defence corridor in Bundelkhand https://t.co/UbNaYcw210 pic.twitter.com/2TAjHEPedh
— Hindustan Times (@htTweets) February 21, 2018
मोदी ने कहा, “हम एक महत्वपूर्ण घोषणा करने जा रहे हैं, जो न सिर्फ उत्तर प्रदेश ही, बल्कि पूरे भारत के लिए महत्वपूर्ण होगी। इस वर्ष बजट के प्रस्ताव में देश में दो रक्षा औदयोगिक कॉरिडोर का निर्माण का निर्णय लिया गया है, जिसमें एक उत्तर प्रदेश में भी प्रस्तावित है।“
यूपी में डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर का होगा विकास
उन्होंने आगे कहा, “राज्य के पिछड़े अंचल बुंदेलखंड के विकास को विशेष तौर पर ध्यान में रखते हुए फैसला किया गया है कि उत्तर प्रदेश में डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर का विकास आगरा, अलीगढ़, लखनऊ, कानपुर, झांसी और चित्रकूट तक होगा। इस कॉरिडोर में 20 हजार करोड़ रुपए के निवेश की संभावना है और ये ढाई लाख लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर का सृजन करेगा। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे और बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे से पूर्वांचल एवं बुंदेलखंड क्षेत्रों का औद्योगीकरण तेजी से होगा।“
The Prime Minister has begun his address at the UP Investors Summit. https://t.co/nNpo5XLc8Y pic.twitter.com/jIL5tx7uoR
— PMO India (@PMOIndia) February 21, 2018
उद्यमियों के लिए यूपी में अब रेड कारपेट होगा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “औद्योगिक निवेश को रोजगार सृजन से जोड़कर नीतियां बनाई जाती है और फैसले लिए जाते हैं। अब उत्तर प्रदेश में अलग-अलग क्षेत्रों के अनुसार अलग-अलग नीतियां बनाई जा रही हैं। ऐसे में अब उत्तर प्रदेश में उद्योगपतियों के लिए लाल फीताशाही नहीं, बल्कि रेड कारपेट होगा।“ उन्होंने आगे कहा, “डिजिटल मंजूरी योजना इसी का उदाहरण है, यह सिंगल विंडो पोर्टल होगा, जिससे उद्यमियों को तय समयसीमा में ऑनलाइन अनुमति मिल जाएगी।“
गेम चेंजर है वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट योजना
समिट में प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा, ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट’ योजना अपने आप में ‘गेम चेंजर’ है। उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार के समय मैं हमेशा कहता था कि जब राज्य को डबल इंजन की पावर मिलेगी तो विकास ओर तेज गति से होगा। वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट योजना को बैकअप पावर केन्द्र की स्किल इंडिया, स्टैंड अप, स्टार्ट अप, प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना से मिलेगी। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के माध्यम से सबसे अधिक लाभ मिलेगा।”
#UPCM श्री #YogiAdityanath ने #UPInvestorsSummit के दौरान विभिन्न कंपनियों के CEOs के साथ आयोजित सत्र में हिस्सा लिया। pic.twitter.com/IKpZMc0oBF
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) February 21, 2018
हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई जहाज में सफर करे
प्रधानमंत्री ने कहा, “उत्तर प्रदेश में लखनऊ, वाराणसी और गोरखपुर में तीन हवाई अड्डे पहले से हैं और अब कुशीनगर और जेवर में दो नए अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाने का काम शुरू किया जा रहा है। इतना ही नहीं, उड़ान योजना के जरिए आगरा, कानपुर, इलाहाबाद, बरेली, झांसी, चित्रकूट, मुरादाबाद, अलीगढ़ और आजमगढ़ जैसे 11 शहरों में हवाई अड्डों को विकसित किया जा रहा है। जल्द ही इन शहरों में भी हवाई उड़ान की सुविधा उपलब्ध होगी।“ उन्होंने कहा, ”मेरा सपना है कि हवाई चप्प्ल पहनने वाला हवाई जहाज में सफर करने वाला बनना चाहिए।” प्रधानमंत्री ने उम्मीद जतायी कि इन्वेस्टर्स समिट उत्तर प्रदेश में नये निवेश की संभावनाओं के नये द्वार खोलने में सफल होगी।