Gaon Connection Logo

यूपी: कन्नौज में महिलाओं के लिए बना पिंक शौचालय, मोबाइल चार्जिंग के साथ बच्चों के खेलने का भी होगा इंतजाम

पिंक शौचालय के लिए 3.92 लाख का बजट आया था। राज्य वित्त और 14वें वित्त से मिलाकर करीब साढ़े छह लाख से शौचालय तैयार हुआ है।
#PINK TOILETS

उत्तर प्रदेश के शहरों में महिलाओं के लिए जल्द ही पिंक शौचालय का निर्माण कराया जाएगा। इसकी शुरूआत कन्नौज जिले से हो भी चुकी है। यहां पर महिलाओं के लिए पिंक शौचालय का निर्माण कराया गया है। जिसका शुभारंभ 25 मई को किया जाएगा। ये शौचालय कई सुविधाओं से लैस होगा और इसका लाभ नि: शुल्क मिलेगा। नगर पालिका परिषद कन्नौज के अध्यक्ष शैलेंद्र अग्निहोत्री बताते हैं, ”कि पिंक शौचालय के लिए 3.92 लाख का बजट आया था। राज्य वित्त और 14वें वित्त से मिलाकर करीब साढ़े छह लाख से शौचालय तैयार हुआ है। 25 मई को इसका शुभारंभ कराया जाएगा।” शैलेन्द्र आगे बताते हैं कि ”पुरूष इस शौचालय का प्रयोग नहीं कर सकेंगे। नगर क्षेत्र के अलावा महिला यात्री भी नि:शुल्क रूप से लाभ उठा सकते हैं।” इस शौचालय में कर्मचारी महिला रहेंगी।

 


स्वच्छ भारत मिशन शहरी क्षेत्र की जिला कार्यक्रम प्रबंधक हर्शिता गोयल बतातीं हैं कि ”कन्नौज में पिंक शौचालय बनकर तैयार हो गया है। ये जिले का पहला ऐसा शौचालय है। उन्होंने बताया कि नगर पंचायत तिर्वा और नगर पालिका परिषद छिबरामऊ में भी काम शुरू हो गया है।” जिला कार्यक्रम प्रबंधक ने बताया, ”इसमें महिलाओं के लिए काफी सुविधाएं दी गई हैं। अगर बच्चे साथ में हैं तो उनके बैठने, खेलने के लिए अलग से व्यवस्था है। मोबाइल चार्ज करने और बच्चों के खिलौनों का इंतजाम है। इसमें महिला हेल्पलाइन नंबर 1090 भी लिखा है।” हर्शिता ने बताया कि “पांच सीटों वाले पिंक शौचालय में दो वेस्टर्न और तीन इंडियन तरह के शौचालय बनाए गए हैं, जिसमें दिव्यांगों के लिए भी एक है।” औरैया नगर पालिका परिषद के अधिषाशी अधिकारी संजय कुमार बताते हैं कि ”शहर में पिंक शौचालय का निर्माण किया जा रहा है। इसके लिए करीब सात लाख रुपए का राजस्व मिला है इसे जल्द ही बनकर तैयार करा दिया जाएगा।

More Posts

छत्तीसगढ़: बदलने लगी नक्सली इलाकों की तस्वीर, खाली पड़े बीएसएफ कैंप में चलने लगे हैं हॉस्टल और स्कूल

कभी नक्सलवाद के लिए बदनाम छत्तीसगढ़ में इन दिनों आदिवासी बच्चों को बेहतर शिक्षा मिलने लगी है; क्योंकि अब उन्हें...

दुनिया भर में केले की खेती करने वाले 50% किसान करते हैं इस किस्म की खेती; खासियतें जानिए हैं

आज, ग्रैंड नैन को कई उष्णकटिबंधीय और उपोष्णकटिबंधीय क्षेत्रों में उगाया जाता है, जिसमें लैटिन अमेरिका, दक्षिण पूर्व एशिया, भारत...