यूपी पुलिस का ‘अस्तित्व का सवाल’ कार्यक्रम हुआ शुरू, डिजिटल अपराध पर है पहला सेशन
गाँव कनेक्शन 9 Sep 2017 12:49 PM GMT

लखनऊ। महिलाओं के खिलाफ बढ़ते यौन शोषण, घरेलू हिंसा, मानव तस्करी जैसे कई मुद्दों पर यूपी पुलिस पहली बार महिलाओं के अस्तित्व और सम्मान को बचाने के लिए राजधानी में ‘अस्तित्व’ नाम से विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया है। इस कार्यक्रम में देशभर से आए बुद्धिजीवी महिलाओं की सुरक्षा के प्रति अपने विचार रख रहे हैं। इसका पहला सेशन शुरू हो गया है।
इस सेशन में डिजिटल अपराध पर चर्चा हो रही है जिसकी अगुवाई हिंदुस्तान टाइम्स की रेजिडेंट एडिटर सुनीता एरॉन कर रहीं हैं। इस सेशन में इंटरनेट वर्ल्ड की चर्चा हो रही है, जहां महिलाओ की फ़ोटो सोशल मीडिया पर अपलोड कर उन्हें परेशान किया जाता है।
यह भी पढ़ें : महिला सुरक्षा पर यूपी पुलिस की अनोखी पहल
डायल 100 के सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में सैकड़ों महिलाओं को आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम में महिलाएं घरेलू हिंसा, यौन शोषण और मानव तस्करी जैसे गंभीर मुद्दों को उठाएंगी। यूपी पुलिस ने सोशल मीडिया के ज़रिए भी महिलाओं के सवाल आमंत्रित किए हैं जिन्हें ट्विटर के ज़रिए हैश टैग #astitvkasawal का इस्तेमाल करके पूछा जा सकता है। इसमें सवाल के साथ @UPPolice को टैग करना है।
More Stories