राजस्थान पुलिस का इनामी उत्तर प्रदेश का प्रधान लूट के मामले में धर लिया गया। उसके नौ अन्य साथियों को भी कन्नौज पुलिस ने पकड़ा है, उसके पास से लूटी गईं बैट्री, वाहन व तमंचा आदि बरामद किए गए हैं।
वारदातों का खुलासा करते हुए एसपी हरीश चन्दर ने बताया, “बदायूं जिले के थाना दातागंज क्षेत्र के चंदोका महन्तापुर निवासी रमेश पुत्र रामसिंह ग्राम प्रधान है। उस पर राजस्थान पुलिस ने पांच हजार का इनाम भी रखा है। करीब 60 लाख के माल व लुटे गए ट्रक को बरामद कर लिया गया है।” एसपी आगे बताते हैं, “लूट की वारदातों में शामिल 10 आरोपियों को सर्विलांस टीम प्रभारी कुलदीप दीक्षित और प्रभारी निरीक्षक छिबरामऊ संतोश कुमार व्यास आदि ने पकड़ा है। एक ईको ट्रक, लूटी गईं 195 बैट्रियां, ईको कार, दो तमंचा व पांच कारतूस बरामद हुए हैं।”उन्होंने आगे बताया कि इन सभी के खिलाफ राजस्थान, कन्नौज, औरैया, बदायूं आदि में मुकदमे दर्ज हैं।
सर्विलांस प्रभारी कुलदीप दीक्षित ने बताया,“17 जनवरी की रात को छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र में बैट्रियों से भरे ट्रक को इन्हीं आरोपियों ने लूटा था। करीब 60 लाख का माल बरामद हुआ है। आरोपियों ने कई वारदातें कबूल की हैं।”
ये भी पढ़ें- आख़िर क्यों जनता की नज़र में भ्रष्ट हो जाता है प्रधान
कुलदीप आगे बताते हैं कि रमेश के अलावा खेमा पुत्र बिजेंद्र जलेसर एटा, वसीम पुत्र अफजाल निवासी इस्लामनगर जलेसर एटा, मैनपुरी के थाना एलाऊ ग्राम अजीतगंज निवासी ऋषि पुत्र ओमप्रकाश, शाहजहांपुर थाना मदनापुर के परवाखेड़ा निवासी साजिद उर्फ कालू पुत्र आबिद, बुलंदशहर के थाना डिबाई निवासी दौलतपुर निवासी धर्मवीर पुत्र क्षत्रपाल, दिलशाद उर्फ कालिया पुत्र नजीर खां उर्फ लखपत और कमरूददीन पुत्र अली निवासीगण नीवरी अहिलादपुर थाना देहली गेट अलीगढ़, संजीव कश्यप पुत्र गौरीशंकर निवासी नगला रामबक्स थाना जलेसर एटा व फरीद उर्फ फरियाद पुत्र बसीर निवासी नगरिया कला समधाईलाका थाना फतेहगंज पूर्वी जनपद बरेली पकड़े गए हैं।”
उधर, पुलिस की ओर से पकड़े गए आरोपी प्रधान रमेश ने बताया, “अकील ने ट्रक को रूकवाया, ड्राइवर से गाड़ी रूकवाई और बांधकर डाल दिया। गाड़ी आगे लगाकर ट्रक रूकवाया था। हां, दो-तीन चोरी की हैं, सुनार की दुकान पर चोरी की थी लेकिन पूरी तिजोरी उठी नहीं। काउंटर से सामान निकाल लाए थे। घटना तीन कर चुके हैं।”
ये भी पढ़ें- यूपी के इस प्रधान की राह पर चलें तो बदल सकता है देश के सवा 6 लाख गांवों का भविष्य
रमेश ने आगे बताया कि बिहार में दवाई वाले की दुकान तोड़ दी। कन्नौज में सुनार का गेट तोड़ दिया। राजस्थान में सुनार की दुकान लूटी थी। दो साल से चोरी कर रहे हैं। तीन-चार केस लग गए हैं, हम तो पीछे खड़े थे। कैंटर लगवाकर उसने पकड़ लिया। मुझे जानकारी नहीं वह लेकर चला गया। झूठ बुलवाओ तो शामिल वैसे शामिल नहीं थे। हम 100 मीटर पीछे खड़े थे।”