योगी आदित्यनाथ ने कहा, बिजली चोरी रुकेगी तो मिलेगी 2018 तक 24 घंटे बिजली 

योगी आदित्यनाथ ने कहा, बिजली चोरी रुकेगी तो मिलेगी 2018 तक 24 घंटे बिजली पंचायती राज दिवस के मौके पर बोले सीएम आदित्यनाथ

लखनऊ। पंचायती राज दिवस के मौके पर आशियाना स्थित लोहिया सभागार में आयोजित सम्मेलन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गाँवों को आधुनिक बनाने की बात कही।

कार्यक्रम में योगी ने कहा कि स्मार्ट सिटी बनाने के साथ-साथ गाँवों को स्मार्ट बनाने की बात की जानी चाहिए। लोग कहते हैं कि शाम के वक्त जहां अंधेरे की शुरुआत हो जाए समझ लो यूपी आ गया है। हमें इस मिथक को बदलना है।

सभी लोग बिजली कनेक्शन जरूर करवाएं बिजली मीटर लगवाएं। सरकार गरीबी रेखा से नीचे परिवार वालों को निशुल्क कनेक्शन उपलब्ध कराएगी। गरीब की झोपड़ी तक बिजली पहुंचाना हमारा लक्ष्य है।
योगी आदित्यनाथ, सीएम, उत्तर प्रदेश

देश के विकास के लिए यूपी का विकास जरूरी है। अगर आप सभी साथ दें तो 2018 तक पूरे यूपी में 24 घंटे बिजली होगी लेकिन आप लोगों को साथ देना होगा। बिजली चोरी रोकना होगा।

सभी लोग बिजली कनेक्शन जरूर करवाएं बिजली मीटर लगवाएं। सरकार गरीबी रेखा से नीचे परिवार वालों को निशुल्क कनेक्शन उपलब्ध कराएगी। गरीब की झोपड़ी तक बिजली पहुंचाना हमारा लक्ष्य है।

कार्यक्रम में पंचायती राज पोर्टल और यूट्यूब चैनल भी लॉन्च किया गया। साथ ही केंद्र सरकार की त्रैमासिक पत्रिका ग्रामोदय संकल्प का विमोचन भी मुख्यमंत्री ने किया।

वहीं स्वच्छ भारत अभियान की वकालत करते हुए सीएम ने कहा कि 2019 तक 59,000 ग्राम पंचायतों में स्वच्छता का काम पूरा हो। वहीं दो अक्टूबर 2018 तक यूपी को खुले में शौच मुक्त करने का वादा किया।

वहीं ग्राम पंचायतों को कैशलेस के लिए जागरूक करते हुए योगी ने कहा कि हर ग्राम पंचायत में कैशलेस ट्रांजैक्शन होना चाहिए और भीम ऐप का उपयोग करना चाहिए। गाँवों को बनाने के लिए ग्राम प्रधानों को साथ आना होगा।

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.