लोकसभा की दो सीटों के लिए हुए उपचुनाव में मिली हार के बाद हरकत में आते ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार देर रात 16 डीएम, 4 कमिश्नर समेत 37 आईएएस के तबादले किए हैं। वहीं माना जा रहा है कि अभी प्रदेश में और तबादले हो सकते हैं। जिन डीएम के तबादले किए गए हैं इनमें गोरखपुर डीएम राजीव रौतेला का नाम भी शामिल है।
केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे राजीव कपूर को अध्यक्ष पिकप, आलोक सिन्हा को वाणिज्य कर एवं मनोरंजन कर, अनूप चंद पांडेय को अपर प्रमुख सचिव औद्योगिक विकास एवं अवस्थापना बनाया गया है। अपर मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी को वाणिज्य कर एवं मनोरंजन कर से हटाते हुए उनके वर्तमान पद श्रम एवं सेवायोजन पद पर बनाए रखा गया है। जिन जिलों के डीएम के तबादले किए गए हैं इनमें डीएम लखनऊ, हाथरस, बलिया, पीलीभीत अलीगढ़, बरेली जैसे जिले शामिल हैं।
ये भी पढ़ें- यूपी : गेहूं का समर्थन मूल्य 1735 रुपए प्रति कुंतल तय, 72 घंटे में किसानों को मिलेगा पैसा
- राजीव कपूर प्रतीक्षारत थे उन्हें अध्यक्ष पिकअप का कार्यभार दिया गया है।
- आलोक सिन्हा अभी तक अपर मुख्य सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग तथा एनआरआइ विभाग देख रहे थे अब उन्हें अपर मुख्य सचिव वाणिज्य कर एवं मनोरंजन कर विभाग का कार्यभार दिया गया है।
- अनूप चंद्र पांडेय अभी तक अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त, अपर मुख्य सचिव संस्थागत वित्त एवं अध्यक्ष-ग्रेटर नोएडा में थे इन्हें स्थानांतरित कर अपर मुख्य सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग और एनआरआइ विभाग दे दिया गया है।
- राजेंद्र कुमार तिवारी अभी तक अपर मुख्य सचिव श्रम एवं सेवायोजन विभाग तथा वाणिज्य कर मनोरंजन कर विभाग पद पर थे उन्हें हटा दिया गया है।
- नितिन रमेश गोकर्ण मंडलायुक्त वाराणसी थे उन्हें प्रमुख सचिव आवास एवं शहरी नियोजन विभाग का कार्यभार दिया गया है।
- मुकुल सिंघल अभी तक अपर मुख्य सचिव रेशम हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग विभाग तथा आवास एवं शहरी नियोजन विभाग में थे उन्हें अपर मुख्य सचिव आवास एवं शहरी विभाग का प्रभार से हटा दिया गया है।
- आलोक टंडन अभी तक अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी नोएडा एवं प्रबंध निदेशक नोएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन का कार्यभार संभाल रहे थे उन्हें अब स्थानिक आयुक्त उत्तर प्रदेश, नई दिल्ली तथा मुख्य कार्यपालक अधिकारी ग्रेटर नोएडा का अतिरिक्त प्रभार सौंप दिया गया है।
- दीपक अग्रवाल मंडलायुक्त सहारनपुर थे अब मंडलायुक्त वाराणसी कर दिया गया है।
- चंद्र प्रकाश त्रिपाठी अभी तक सचिव सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग तथा परती भूमि विकास विभाग एवं अध्यक्ष उत्तर प्रदेश वाटर सेक्टर रीस्ट्रक्चङ्क्षरग परियोजना का कार्यभार देख रहे थे उन्हें अब मंडलायुक्त सहारनपुर नियुक्त कर दिया गया है।
- के रविंद्र नायक अभी तक मंडलायुक्त आजमगढ़ के पद पर थे उन्हें अब आयुक्त एवं निदेशक उद्योग, कानपुर का कार्यभार दिया गया है।
- रणवीर प्रसाद अभी तक प्रबंध निदेशक यूपीएसआइडीसी तथा आयुक्त एवं निदेशक उद्योग, कानपुर का कार्यभार संभाल रहे थे जिसमें से आयुक्त एवं निदेशक उद्योग, कानपुर का प्रभार का पद ले लिया गया है।
- एसवीएस रंगाराव अभी तक मंडलायुक्त देवीपाटन, गोंडा थे अब मंडलायुक्त आजमगढ़ करा पद संभालेंगे।
- राजीव रौतेला अभी तक जिलाधिकारी गोरखपुर थे अब मंडलायुक्त देवीपाटन संभालेंगे।
- के विजयेंद्र पांडियन अभी तक वीसी कानपुर विकास प्राधिकरण के पद पर थे वहीं अब जिलाधिकारी गोरखपुर का कार्यभार संभालेंगे।
- सौम्या अग्रवाल अभी तक प्रबंध निदेशक केस्को, कानपुर का कार्यभार देख रहीं थीं उन्हें वर्तमान पद के साथ वीसी कानपुर विकास प्राधिकरण का पद भी दिया गया है।
- चंद्र भूषण सिंह अभी तक डीएम आजमगढ़ थे अब डीएम अलीगढ़ नियुक्त किये गये हैं।
- शिवाकांत द्विवेदी अभी तक डीएम चित्रकूट थे अब डीएम आजमगढ़ का कार्यभार संभालेंगे।
- विशाख जी अभी तक डीएम भदोही के पद पर थे अब डीएम चित्रकूट का पद संभालेंगे।
- राजेंद्र प्रसाद अभी तक निदेशक प्रशिक्षण एवं सेवायोजन, लखनऊ के पद पर थे अब डीएम भदोही का पद संभालेंगे।
- प्रांजल यादव अभी तक मिशन निदेशक कौशल विकास मिशन, लखनऊ देख रहीं थी अब वर्तमान पद के साथ निदेशक प्रशिक्षण एवं सेवायोजन का कार्यभार भी संभालेंगी।
- कृष्णा करुणेश अभी तक डीएम हापुड़ थे अब डीएम बलरामपुर नियुक्त किए गए हैं।
- प्रमोद कुमार उपाध्याय अभी तक डीएम सोनभद्र थे अब डीएम हापुड़ का पद संभालेंगे।
- हेमंत कुमार अभी तक डीएम चंदौली थे अब डीएम अमरोहा का कार्यभार देखेंगे।
- नवनीत सिंह चहल अभी तक डीएम अमरोहा थे अब डीएम चंदौली का पद संभालेंगे।
- राकेश कुमार मिश्र अभी तक डीएम बलरामपुर थे अब विशेष सचिव एवं अपर आयुक्त चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग तथा निदेशक गन्ना संस्थान, लखनऊ का कार्यभार संभालेंगे।
- अमित कुमार सिंह अभी तक डीएम हाथरस थे अब डीएम सोनभद्र का पद संभालेंगे।
- डा. रमा शंकर मौर्य अभी तक अपर निदेशक उद्योग, कानपुर नगर के पद पर तैनात थे अब डीएम हाथरस का पद संभालेंगे।
- सुरेंद्र विक्रम अभी तक डीएम बलिया थे अब विशेष सचिव सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग देखेंगे।
- भवानी सिंह खगारौत अभी तक अपर प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम, लखनऊ देख रहे थे अब डीएम बलिया का कार्यभार देखेंगे।
- डॉ. सारिका मोहन अभी तक डीएम सीतापुर थे अब विशेष सचिव सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग में नियुक्त किए गए हैं।
- शीतल वर्मा अभी तक डीएम पीलीभीत थे अब डीएम सीतापुर स्थानांतरित किए गए हैं।
- डा. अखिलेश कुमार मिश्र अभी तक विशेष सचिव आइटी एवं इलेक्ट्रानिक्स विभाग के पद पर थे अब डीएम पीलीभीत के पद पर कार्यरत हैं।
- धीरज कुमार निदेशक अभी तक राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद, लखनऊ के पद पर थे अब विशेष सचिव समाज कल्याण विभाग के पद पर कार्यरत हैं।
- डा. रमाकांत पांडेय अभी तक अपर निदेशक उत्तर प्रदेश प्रशासन एवं प्रबंधन अकादमी, लखनऊ का कार्यभार देख रहे थे अब निदेशक राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद का पद देखेंगे।
- राघवेंद्र विक्रम सिंह अभी तक डीएम बरेली थे अब विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा का पद संभालेंगे।
- वीरेंद्र कुमार सिंह अभी तक डीएम महराजगंज थे अब डीएम बरेली का पद देखेंगे।
- अमर नाथ उपाध्याय अभी तक अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण, गौतम बुद्ध नगर का कार्यभार देख रहे थे अब डीएम महाराजगंज का पद संभालेंगे।
ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।