हो गया तय: इस दिन आएगा यूपी बोर्ड का 10वीं और 12वीं का रिज़ल्ट, इस वेबसाइट पर देखें सबसे पहले

Anusha MishraAnusha Mishra   2 Jun 2017 12:12 PM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
हो गया तय: इस दिन आएगा यूपी बोर्ड का 10वीं और 12वीं का रिज़ल्ट, इस वेबसाइट पर देखें सबसे पहलेप्रतीकात्मक तस्वीर

लखनऊ। काफी दिनों से टल रहे यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं परीक्षा के नतीजे कब आएंगे अब यह तय हो गया है। उत्तर प्रदेश बोर्ड के माध्यमिक शिक्षा निदेशक अमरनाथ वर्मा ने आधिकारिक तौर पर कहा है कि 9 जून को दोपहर 12 बजे उत्तर प्रदेश बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का रिज़ल्ट आ जाएगा। उन्होंने बताया कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के नतीजे जारी होने के 15 दिनों के अंदर मार्कशीट और छात्रों के प्रमाणपत्र सभी स्कूलों पर पहुंचा दिए जाएंगे।

यूपी बोर्ड का रिज़ल्ट हर बार मई महीने में ही आ जाता है लेकिन इस बार राज्य में विधानसभा चुनावों के चलते बोर्ड की परीक्षा में देरी हुई थी और इसी कारण परीक्षा के नतीज़े भी देर से आ रहे हैं। इस वर्ष इंटरमीडिएट और हाईस्कूल में कुल 60 लाख 61 हजार 34 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे। इनमें से 5 लाख 94 हजार 503 ने परीक्षा छोड़ दी और कुल 54 लाख 66 हजार 531 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए। इंटरमीडिएट में परीक्षाओं की कुल संख्या 24 लाख 51 हजार 474 एवं हाईस्कूल में 30 लाख 15 हजार 57 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी।

ये भी पढ़ें: जानिए इस साल क्यों हुई यूपी बोर्ड का रिज़ल्ट आने में देर

इन वेबसाइट पर देख सकते हैं रिज़ल्ट

परीक्षा परिणाम घोषित होने पर स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.upmsp.nic.in या upresults.nic.in पर लॉग इन कर देख सकते हैं. इसके अलावा results.gov.in के जरिए भी नतीजे देखे जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें : आने वाले हैं यूपी बोर्ड के परिणाम, ऑनलाइन रिजल्ट पता करने के लिए जानिए जरूरी बातें

इतने बच्चों ने कराया था पंजीकरण

यूपी बोर्ड में इस साल 10वीं में 34,04,471 और 12वीं में 12वीं में 26,24,681 यानि कुल 60,29,152 लाख रेगुलर और प्राइवेट स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था। हालांकि ऐसी ख़बरें भी आई थीं कि प्रदेश में सरकार बदलने पर हुई सख्ती के कारण यूपी बोर्ड के लगभग 5 लाख परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी थी।

         

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.