बहराइच: एंटी रोमियो स्क्वैड ने 84 संदिग्ध पकड़े 

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
बहराइच: एंटी रोमियो स्क्वैड ने 84 संदिग्ध पकड़े प्रतीकात्मक तस्वीर

बहराइच (आईएएनएस/आईपीएन)। उत्तर प्रदेश के बहराइच में एंटी रोमियो स्क्वैड ने शुक्रवार को 84 संदिग्ध रोमियो को पकड़ा। यह कार्रवाई महिला इंपेक्टर के नेतृत्व में दरगाह मेला परिसर में सादे कपड़ों में घूम रही पुलिसकर्मियों ने की। इनमें से पांच लोगों को माफीनामा भरवाकर छोड़ दिया गया।

एसपी सुनील सक्सेना ने बताया कि छींटाकसी और छेड़खानी की घटनाओं पर शिकंजा कसने के लिए एंटी रोमियो टीम का गठन किया गया है। इस टीम की कमान महिला इंस्पेक्टर मंजू पांडेय व स्वाट टीम प्रभारी को सौंपी गई है। उन्होंने बताया कि महिला एसओ के साथ आरक्षी एकता, राजकुमारी, लक्ष्मी व स्वाट टीम को दरगाह में शुरू हुए जेठ मेले में तैनात किया गया था।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

मेला परिसर में सादे कपड़ों में घूम रहीं महिला पुलिसकर्मियों ने 84 संदिग्ध लोगों को पकड़ा। इनमें से पांच लोग (गोरखपुर जिले के पिपरांव निवासी दीपक, समारू, राहुल, मुनिजर, सुरेश) को माफीनामा भरवाकर छोड़ दिया गया। पकड़े गए लोगों ने भविष्य में दोबारा छेड़खानी न करने का माफीनामा भरकर पुलिस को सौंपा। इसके बाद सभी को चेतावनी देकर छोड़ा गया।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

             

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.