बाल दिवस पर बच्चों ने किया बाल मेले का आयोजन

Deepanshu MishraDeepanshu Mishra   14 Nov 2017 6:27 PM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
बाल दिवस पर बच्चों ने किया बाल मेले का आयोजनफ्रूट चाट का स्टॉल लगाए छात्र।

बलरामपुर। गाँव कनेक्शन और यूनीसेफ के साझा प्रयासों से उत्तर प्रदेश के छह जिलों के स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इसी क्रम में आज बलरामपुर जिले के जिला शिक्षा एवम् प्रशिक्षण सस्थान में बाल दिवस मनाया गया और कई सारे कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

छात्र-छात्राओं के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करती मीना मंच के जिला कॉर्डिनेटर, जिला प्रबंधन समिति की अध्यक्ष

कार्यक्रम में मीना मंच के बच्चे बलरामपुर के मीना मंच के जिला कॉर्डिनेटर, जिला प्रबंधन समिति की अध्यक्ष और कई शिक्षक उपस्थित रहे।

यूनीसेफ और गांव कनेक्शन के साझे प्रयास से यह कार्यक्रम बाल दिवस (14 नवम्बर) से शुरू होकर विश्व बाल दिवस (20 नवम्बर) तक चलेगा।

ये भी पढ़ें - बाल दिवस : प्रेस वार्ता में बच्चों ने उठाई आवाज़, लिये चाट-बताशों के चटकारे

छात्र-छात्राओं के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करती मीना मंच के जिला कॉर्डिनेटर, जिला प्रबंधन समिति की अध्यक्ष

यहां पर बच्चों ने अपने अनुभव साझा किये। इसके अलावा अपर प्राइमरी स्कूल में एक बाल मेला का आयोजन किया गया। इसमें बच्चों ने तरह-तरह के स्टॉल लगाए। यहां स्टॉल लगाकर कोई चॉकलेट बेच रहा था तो कोई फ्रूट चाट। सभी छात्र-छात्राओं ने बड़े हर्ष और उल्लास के साथ बाल दिवस मनाया।

ये भी पढ़ें - #KIDSTAKEOVERGAONCONNECTION : बाल दिवस पर बच्चे उठा रहे अपने हक की आवाज

चॉकलेट का स्टॉल लगाए छात्र।

ये भी पढ़ें - #KIDSTAKEOVERGAONCONNECTION : बाल दिवस पर तस्वीरों में देखें श्रावस्ती की छात्राओं का हुनर

छात्र और छात्राओं ने हर्ष और उल्लास के साथ मनाया बाल दिवस।

ये भी पढ़ें - #KIDSTAKEOVERGAONCONNECTION : बाल दिवस पर सोनभद्र में बच्चों ने सजाईं झांकियां

पं. जवाहर लाल नेहरू को फूल अर्पित करती छात्रा।
जवाहर लाल नेहरू को फूल अर्पित करती छात्र

ये भी पढ़ें - #KIDSTAKEOVERGAONCONNECTION: तस्वीरों में देखें बदायूं के बच्चों का ‘बाल दिवस’

        

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.