लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा में आज वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने बजट पेश किया। इस बजट में आवारा पशुओं की समस्या को देखते हुए गांवों में गोवंश के रख-रखाव पर 247 करोड़ और शहरों में कान्हा गोशाला के लिए 200 करोड़ जारी किया गया।
UP Budget 2019: Rs 247.60 crore has been allocated for the maintenance of cow -shelters in rural areas and Rs 200 crore allocated for ‘Kanha Gaushala and Besahara Pashu Ashram’ in urban areas pic.twitter.com/3eC22lnmAP
— ANI UP (@ANINewsUP) February 7, 2019
आवारा गोवंशीय पशुओं के रखरखाव और गौशालाओं के निर्माण में विशेष ध्यान दिया गया। प्रदेश सरकार इसके लिए 448 करोड़ रुपये की व्यवस्था की। प्रदेश में गौवंश संवर्द्धन के लिये पशुपालन एवं दुग्ध विकास के अलावा अन्य विभागों का भी सहयोग लिया जा रहा है। प्रदेश में शराब की बक्रिी पर विशेष शुल्क लगाने से मिलने वाले करीब 165 करोड़ रुपय का उपयोग प्रदेश के निराश्रित एवं बेसहारा गौवंशीय पशुओं के भरण-पोषण के लिये किया जायेगा।
यह भी पढ़ें- छुट्टा गोवंशों से संकट में खेती, अब यह किसानों की सबसे बड़ी समस्या
सरकार ने बजट में पंडित दीन दयाल उपाध्याय लघु डेयरी योजना के संचालन के लिये 64 करोड़ रुपये की व्यवस्था की है, जिसके तहत 10 हजार इकाइयों की स्थापना प्रस्तावित है। इसके अलावा मथुरा में नई डेयरी की स्थापना के लिये 56 करोड़ रुपये की बजट व्यवस्था की गई है।
बजट में उत्तर प्रदेश दुग्ध नीति, 2018 के तहत विभिन्न कार्यक्रमों के लिये पांच करोड़ रुपये की व्यवस्था की गयी है। साथ ही दुग्ध संघों तथा समितियों का सुदृढ़ीकरण, पुनर्गठन एवं विस्तारीकरण, कृषक प्रशिक्षण, तकनीकी निवेश, पशु प्रजनन और स्वास्थ्य कार्यक्रम योजनाओं के लिये 93 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गयी है।