उत्तर प्रदेश: आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान शहीद जवान जगपाल सिंह को मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजली

BSF

लखनऊ (भाषा)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीएसएफ के शहीद जवान जगपाल सिंह को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित दी। मुख्यमंत्री ने शहीद जगपाल सिंह के परिजन को 25 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है, जिसमें से 20 लाख रुपए शहीद की पत्नी को व पांच लाख रुपए शहीद के माता-पिता को दिए जाएंगे।

राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश के परिवहन राज्य मंत्री स्वतंत्र देव सिंह बुलन्दशहर में शहीद के आवास आज जाएंगे और परिजनों से भेंट कर मुख्यमंत्री की ओर से संवेदना व्यक्त करेंगे।

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: आरएसपुरा में एलओसी पर पाकिस्तान ने फिर तोड़ा सीजफायर, 1 जवान शहीद

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार दुःख की इस घड़ी में शहीद के परिजनों के साथ है और उन्हें हर सम्भव मदद देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने शहीद जवान के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना भी व्यक्त की। गौरतलब है कि जम्मू और कश्मीर में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान जगपाल शहीद हो गए थे।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

संबंधित खबरें- पुलवामा में सीआरपीएफ कैम्प पर आतंकी हमले में चार जवान शहीद, दो आतंकी ढेर

डकैती के दौरान घायल होमगार्ड जवान को मंत्री ने 10 हजार का किया चेक प्रदान

Recent Posts



More Posts

popular Posts