तेज आंधी व बूंदाबांदी ने दिलाई गर्मी से राहत  

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
तेज आंधी व बूंदाबांदी ने दिलाई गर्मी से राहत  प्रतीकात्मक तस्वीर

लखनऊ (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में राजधानी लखनऊ व आसपास के अधिकांश जिलों में बुधवार सुबह से ही बादल छाए रहने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। तेज आंधी और बूंदाबांदी होने से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। उप्र मौसम विभाग के निदेशक जे. पी. गुप्ता के अनुसार, दिन में बादल छाए रहेंगे और बारिश होने के आसार हैं। दिन के तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस तक की कमी दर्ज किए गए जाने की संभावना है।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

गुप्ता ने बताया कि पूर्वी उप्र में साइक्लोनिक परिस्थति का निर्माण होने से वायुमंडल में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इसलिए पिछले दो दिनों से उमस बढ़ गई थी। बुधवार को बारिश और तेज ठंडी हवाएं चलने से गर्मी से भी राहत मिली है।

मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को दिन में लखनऊ का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किए जाने का अनुमान है। लखनऊ के अतिरिक्त बुधवार को गोरखपुर का न्यूनतम तापमान 23 डिग्री, कानपुर का 22.3 डिग्री, झांसी का 24 डिग्री, इलाहाबाद का 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

         

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.