उत्तर प्रदेश में रविवार को भी नहीं रहेगा लॉकडाउन

उत्तर प्रदेश में अब रविवार को भी सामान्य दिनों की तरह ही सब कुछ खुला रहेगा, बस पहले की तरह ही नाइट कर्फ्यू लगा रहेगा।
#uttar pradesh

उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी की स्थिति में लगातार हो रहे सुधार के चलते सरकार ने रविवार को भी लॉकडाउन हटा दिया है। अब रविवार को भी प्रदेश में सब कुछ बाकी के दिनों की तरह ही खुलेंगे।

प्रदेश में कोरोना वायरस के चलते शनिवार और रविवार को दो दिन वीकेंड लॉकडाउन में बंदी रहती थी। बीते 14 अगस्त से शनिवार का लॉकडाउन खत्म कर दिया गया था। अब रविवार का भी लॉकडाउन खत्म हो गया है।

रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक रहेगी बंदी

शनिवार और रविवार को लॉकडाउन हटाने के बाद भी रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू पहले की तरह ही लगा रहेगा।

प्रदेश में अब तक 07 करोड़ 01 लाख 69 हजार से अधिक कोविड सैम्पल की जांच की जा चुकी है, तो 06 करोड़ 24 लाख से अधिक वैक्सीन लगाई जा चुकी हैं। 05 करोड़ 26 लाख से अधिक प्रदेशवासियों ने कम से कम वैक्सीन की एक डोज प्राप्त कर ली है, जबकि टीके की दोनों डोज प्राप्त करने वालों की संख्या जल्द ही एक करोड़ के पार हो जाएगी।

Recent Posts



More Posts

popular Posts