Gaon Connection Logo

उत्तर प्रदेश : मजदूरों के खातों में पहुंची तीसरी किस्त, दस लाख से ज्यादा कामगारों को दिए 1000-1000 रुपए

उत्तर प्रदेश सरकार ने लॉकडाउन से प्रभावित प्रवासी मजदूरों की आर्थिक मदद के लिए आज (13 जून) 10 लाख से ज्यादा मजदूरों के बैंक खातों में 1000-1000 रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर किये।
#yogi adityanath

उत्तर प्रदेश सरकार ने लॉकडाउन से प्रभावित प्रवासी मजदूरों की आर्थिक मदद के लिए आज (13 जून) 10 लाख से ज्यादा मजदूरों के बैंक खातों में 1000-1000 रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर किये। कोरोना संकट के समय में प्रदेश सरकार की ओर से प्रवासी मजदूरों और कामगारों को तीसरी बार यह आर्थिक मदद मिली है।

इससे पहले अप्रैल और मई माह में प्रदेश सरकार ने 19 लाख से ज्यादा मजदूरों के बैंक खातों में 1000-1000 रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर किये थे। इसी चरण में आज प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 10.48 लाख से ज्यादा मजदूरों के खातों में 104 करोड़ 82 लाख रुपए ऑनलाइन हस्तांतरण किये।

इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिये उत्तर प्रदेश पहुंचे प्रवासी मजदूरों से बातचीत की और उन्हें सरकार की ओर से रोजगार के लिए भी हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया। 

उत्तर प्रदेश सरकार ने आपदा राहत सहायता योजना के तहत कोरोना लॉकडाउन से प्रभावित प्रवासी मजदूरों और कामगारों के बैंक खातों में 1000-1000 रुपए की धनराशि तीन महीनों तक दिए जाने का फैसला किया था ताकि वे अपनों की भरण पोषण सम्बन्धी जरूरतें पूरी कर सकें।

आज मजदूरों से वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मजदूरों के लिए प्रदेश में ही रोजगार की व्यवस्था किये जाने की बात दोहराई। मुख्यमंत्री ने कहा, “हम अपने ही प्रदेश में गाँव के भी हर मजदूर को रोजगार दिलाएंगे और इसके लिए सरकार पूरा प्रयास कर रही है।” इस बीच मुख्यमंत्री ने मजदूरों से उनकी रोजगार सम्बन्धी समस्याओं और सरकारी राशन मिलने के बारे में भी सवाल किये।

इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिये उत्तर प्रदेश पहुंचे प्रवासी मजदूरों से बातचीत की और उन्हें सरकार की ओर से रोजगार के लिए भी हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया।

अब तक करीब 35 लाख मजदूर दूसरे राज्यों और शहरों से वापस उत्तर प्रदेश में लौटे हैं। मुख्यमंत्री ने इससे पहले कहा कि प्रदेश में आने वाले प्रवासी श्रमिकों और कामगारों को 1,000 रुपए भरण पोषण भत्ता उपलब्ध कराने का जो कार्य हो रहा है, यह शासन के लोक कल्याणकारी कार्यक्रम को एक नई दिशा देता है।

यह भी पढ़ें : 

कोरोना संकट: विकासशील अर्थव्यवस्था से कल्याणकारी अर्थव्यवस्था में बदलने का समय 

बनारसी साड़ी के बुनकर ने कहा- ‘पहले की कमाई से कम से कम जी खा लेते थे, लॉकडाउन ने वह भी बंद करा दिया’  


More Posts

छत्तीसगढ़: बदलने लगी नक्सली इलाकों की तस्वीर, खाली पड़े बीएसएफ कैंप में चलने लगे हैं हॉस्टल और स्कूल

कभी नक्सलवाद के लिए बदनाम छत्तीसगढ़ में इन दिनों आदिवासी बच्चों को बेहतर शिक्षा मिलने लगी है; क्योंकि अब उन्हें...

दुनिया भर में केले की खेती करने वाले 50% किसान करते हैं इस किस्म की खेती; खासियतें जानिए हैं

आज, ग्रैंड नैन को कई उष्णकटिबंधीय और उपोष्णकटिबंधीय क्षेत्रों में उगाया जाता है, जिसमें लैटिन अमेरिका, दक्षिण पूर्व एशिया, भारत...