ज्यादातर मण्डलों में चटख धूप से कम हुआ ठंड का असर

weather

लखनऊ (भाषा)। उत्तर प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में अब ठंड का असर काफी कम हो गया है। दिन में तेज धूप निकलने से मौसम खासा खुश्क महसूस होने लगा है।

मौसम केन्द्र की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के विभन्नि मण्डलों में दिन और रात के तापमान में बढ़ोत्तरी दर्ज की गयी। इस दौरान मुरादाबाद तथा आगरा मण्डलों में दिन का तापमान सामान्य से अधिक रहा। इसके अलावा बरेली, झांसी तथा मुरादाबाद मण्डलों में रात का तापमान भी सामान्य से ज्यादा दर्ज किया गया।

ये भी पढ़ें- ऑटोमेटिक मौसम केंद्र बचाएंगे किसानों की फसल, मौसम के हिसाब से देंगे सलाह

राजधानी लखनऊ समेत राज्य के अधिसंख्य स्थानों पर तेज धूप निकलने से दिन में हल्की गर्मी महसूस की गयी। पिछले 24 घंटों के दौरान नजीबाबाद राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान 7.8 डग्रिी सेल्सियस रिकार्ड किया गया। अगले 24 घंटों के दौरान भी मौसम सूखा बने रहने का अनुमान है।

ये भी पढ़ें- हर साल आता है किसानों की जान लेने वाला ‘मौसम’

Recent Posts



More Posts

popular Posts