Gaon Connection Logo

यूपी के 53 जिलों में जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के लिए आज हो रहे मतदान

यूपी के 53 जिलों में आज जिला पंचायत अध्यक्ष पद के वोटिंग चल रही है, जबकि 22 जिलों में जिला पंचायत अध्यक्ष पहले ही निर्विरोध चुन लिए गए हैं।
Zila Panchayat Adhyaksh

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के 53 जिलों में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए आज सुबह 11 से मतदान शुरू हो गया है, मतदान दोपहर तीन बजे तक चलेगा।

दो दिवसीय साप्ताहिक लॉकडाउन के पहले दिन शनिवार, 3 जुलाई को दोपहर तीन बजे तक वोटिंग होने के बाद मतगणना शुरू हो गई है। आज ही चुनाव परिणाम भी घोषित हो जाएंगे। सूबे में 75 जिले हैं, इसमें 22 जिला पंचायत अध्यक्ष पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। 53 जिलों में तीन जुलाई को वोट पड़ेंगे। जो निर्विरोध हुए हैं, उसमें 21 भाजपा समर्थित हैं, एक पर सपा का कब्जा है।

कन्नौज के सदस्य पहुंचे राज्य निर्वाचन आयोग

कन्नौज के 28 जिला पंचायत सदस्यों में 17 सदस्य राज्य निर्वाचन आयोग पहुंचे। सपा से जिला पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी श्याम सिंह यादव ने बताया कि एक साथ आयोग में सभी सदस्य एलएलसी उदयवीर सिंह, सदर कन्नौज से सपा विधायक अनिल दोहरे और पूर्व विधायक छिबरामऊ अरविंद यादव के नेतृत्व में शिकायत की है। कहा है कि सत्ता पक्ष के इशारे पर उनको परेशान किया जा रहा है। फर्जी मुकदमे लादे जा रहे हैं। भाजपा की प्रत्याशी प्रिया शाक्य चुनाव हार रहीं हैं, इसलिए ऐसा किया जा रहा है। ताकि सपा समर्थित व निर्दलीय आदि जिला पंचायत सदस्य भाजपा को वोट करें या मतदान में हिस्सा न लें।

इन जिलों में होगा जिपं अध्यक्ष पद के लिए मतदान

यूपी के फर्रुखाबाद, कन्नौज, चंदौली, सुल्तानपुर, हापुड़, मिर्जापुर, मथुरा, फिरोजबाद, रायबरेली, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, सोनभद्र, बलिया, गाजीपुर, उन्नाव, हरदोई, कुशीनगर, मैनपुरी, प्रतापगढ़, जालौन, हमीरपुर, महाराजगंज, संतकबीरनगर, लखीमपुर, बदायूं, प्रयागराज, अमेठी, भदोही, बाराबंकी, संभल, बस्ती, अलीगढ़, जौनपुर, कासगंज, आजमगढ़, सिद्धार्थनगर, एटा, अयोध्या, रामपुर, सीतापुर, औरैया, महोबा, कानपुर देहात, अंबेडकरनगर, बरेली, कौशाम्बी, हाथरस, देवरिया, लखनऊ, फतेहपुर, शामली, कानपुर नगर में मतदान होगा।

यहां बन चुके निर्विरोध अध्यक्ष

जनपद सहारनपुर, बहराइच, इटावा, चित्रकूट, आगरा, गौतमबुद्ध नगर, मेरठ, गाजियाबाद, बुलंदशहर, अमरोहा, मुरादाबाद, ललितपुर, झांसी, बांदा, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोंडा, गोरखपुर, मऊ, वाराणसी, पीलीभीत व शाहजहांपुर में निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है।

ऐसे मतपत्र निरस्त हो जाएंगे

जिस मतपत्र पर 1 नहीं लिखा गया होगा।

एक से अधिक उम्मीदवारों के सामने 1 लिखा गया हो। या स्पष्ट न हो कि 1 किस प्रत्याशी के सामने लिखा गया है।

अगर कोई ऐसा चिह्न आदि हो, जिससे मतदाता की पहचान हो रही हो।

मतपत्र में एक ही प्रत्याशी के सामने 1 के अलावा कोई अन्य संख्या भी उम्मीदवार के सामने अंकित की हो।

More Posts

मोटे अनाज की MSP पर खरीद के लिए यूपी में रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है, जानिए क्या है इसका तरीका?  

उत्तर प्रदेश सरकार ने मोटे अनाजों की खरीद के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। जो किसान भाई बहन मिलेट्स(श्री...

यूपी में दस कीटनाशकों के इस्तेमाल पर लगाई रोक; कहीं आप भी तो नहीं करते हैं इनका इस्तेमाल

बासमती चावल के निर्यात को बढ़ावा देने और इसे अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने...

मलेशिया में प्रवासी भारतीय सम्मेलन में किसानों की भागीदारी का क्या मायने हैं?  

प्रवासी भारतीयों के संगठन ‘गोपियो’ (ग्लोबल आर्गेनाइजेशन ऑफ़ पीपल ऑफ़ इंडियन ओरिजिन) के मंच पर जहाँ देश के आर्थिक विकास...