संघप्रिया ने रौशन किया बागपत का नाम, गाँव में जश्न

Mohit SainiMohit Saini   23 Jun 2017 6:33 PM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
संघप्रिया ने रौशन किया बागपत का नाम, गाँव में जश्नसंघप्रिया ने पास की युपीएससी सीएसइ 2016 परीक्षा

बागपत। बागपत जनपद के एक छोटे से लधवाड़ी गाँव के एक सीमित परिवार की बेटी ने यह साबित किया है कि बेटियां भी किसी से कम नहीं होती है।हाल ही में युपीएससी सीएसइ 2016 की परीक्षा में 655 वी रेंक पास करने पर संघप्रिया अपने मां बाप ही नहीं अपने गांव और जनपद का नाम भी रोशन किया है।

आईएएस अफसर बनने के बाद गाँव में खुशी की लहर

यह मुकाम पाने के बाद संघप्रिया कहती हैं ,'' मैने पहले इंजिनियरिग की लेकिन इसमे रहकर मैं अपने सपने पुरा नहीं कर सकती थी,जिसके लिए मैने पापा से बात की ओर आईएएस की तैयारियों में जुट गई।मेरा सपना हैं कि आईएएस बनकर अपने जनपद आंऊ और अपने जिले का विकास करूं।''

आईएएस अफसर बन कर जिले का विकास करना चाहती हैं संघप्रिया

बागपत के लधवाड़ी गांव में आईएएस बनकर पहुंची संघप्रिया का आज स्वागत ऐसा था कि इसमें सारा गाँव खुशी से झुम रहा था। संघप्रिया के पिता पेशे से एक टीचर हैं,जिन्होंने अपनी शिक्षक की डयूटी के साथ-साथ अपने परिवार को भी ज़िम्मेदारी के साथ निभाया है। संघप्रिया की बडी बहन शालिनी सिंह भी एमए इंग्लिश की एमसीडी में अध्यापिका हैं और दोनो छोटे भाईयों में बड़ा भाई रीपूदमन सिंह आईआईटी रूडकी में एमटेक कर रहा है, और छोटा भाई रमन दीप सिह ने कक्षा 12 वीं पास की है।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिएयहांक्लिक करें।

    

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.