गाँव ही नहीं, शहर में भी दिख रहा है हिंसा का असर

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
गाँव ही नहीं, शहर में भी दिख रहा है  हिंसा का असरसहारनपुर में हुई हिंसा के बाद तनाव मे पसरा सन्नाटा और  तैनात पुलिस बल।

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में हिंसा की चपेट में थाना बडगाँव के अंतर्गत आने वाले गाँव शब्बीरपुर, महेशपुर, चंदपुर में सन्नाटा पसरा है और उसका असर शहर पर भी दिखाई दे रहा है। इन गाँवों में आपसी मेलजोल का अभाव भी दिखाई दे रहा है। गाँवों में हिंसा फैलाने वाले लोगों पर पुलिस का कड़ा पहरा है।

ये भी पढ़ें- सहारनपुर हिंसा : कमेटी बनाकर तनाव खत्म करने का प्रयास

लखनऊ से पहुंचे प्रमुख सचिव गृह एमपी मिश्रा और एडीजी कानून-व्यवस्था आदित्य मिश्रा इन गाँवों में घर-घर जाकर लोगों की बातें सुन रहे हैं और उन्हें आश्वासन दे रहे हैं कि इस पूरे घटनाक्रम में जो निर्दोष हैं, उन्हें डरने की जरुरत नहीं है। दोषी को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

व्यापार मंडल के अध्यक्ष शीतल टंडन ने बताया कि सहारनपुर शहर का तमाम व्यापार यहां के निकटवर्ती ग्रामीण इलाकों पर ही टिका है। जब से हिंसक घटनाएं शुरु हुईं तभी से यहां के प्रमुख बाजार मोरगंज, नेहरु मार्केट, रायवाला, कक्कडगंज, मटियामहल, चौक फव्वारा, पंजाबी मार्किट में सन्नाटा पसरा है यानी इन घटनाओं से सहारनपुर का व्यापार भी प्रभावित हुआ है।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

    

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.