Gaon Connection Logo

विवेक तिवारी हत्याकांड : आरोपी के पक्ष में उतरे पुलिसकर्मी, कई पुलिसकर्मी निलंबित

#uttar pradesh

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पिछले दिनों हुई विवेक तिवारी हत्याकांड के आरोपी प्रशांत चौधरी की गिरफ्तारी के विरोध में यूपी पुलिस के ही सिपाही उतर आए हैं। बड़ी संख्या में सिपाही राजधानी सहित प्रदेश के कई हिस्सों में काली पट्टी बांधकर विरोध कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस राज्य कर्मचारी परिषद के ऐलान के बाद ये विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।


यूपी की राजधानी लखनऊ में विवेक तिवारी हत्याकांड में आरोपी प्रशांत चौधरी की गिरफ्तारी के विरोध में प्रदेशभर के सिपाहियों ने समर्थन किया है। इन तमाम सिपाहियों ने आज यानि 5 अक्टूबर को काला दिन घोषित किया और प्रशांत की गिरफ्तारी का विरोध कर रहे हैं। साथ ही सिपाहियों ने धमकी दी है कि अगर प्रशांत चौधीर के खिलाफ केस वापस नहीं लिया गया तो वे अनिश्चितकालिन हड़ताल पर जाएंगे।

ये भी पढ़ें- लखनऊ: एप्पल के कर्मचारी को गोली मारने वाले दोनों सिपाही गिरफ्तार

इस विरोध प्रदर्शन को लेकर फेसबुक, व्हाट्सएप पर पोस्ट साझा की जा रही है। काला दिवस के लिए ‘खाकी के सम्मान में, उत्तर पुलिस मैदान में’ स्लोगन बनाकर प्रचारित किया जा रहा है।


इससे पहले एप्पल के एरिया मैनेजर विवेक तिवारी हत्याकांड के बाद मामले में आरोपी सिपाहियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर सोशल मीडिया पर डीजीपी ओपी सिंह को चुनौती देने वाले सिपाही सर्वेश चौधरी को निलंबित कर दिया गया है। वह यूपी के एटा जिले में कार्यरत थे। विवेक तिवारी हत्याकांड में वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा सिपाहियों को आरोपी के रूप में पेश किए जाने को लेकर सर्वेश ने नाराजगी जाहिर की थी। डीजीपी ओपी सिंह को चुनौती देने वाला एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर करके कहा था कि सभी वरिष्ठ अधिकारी मिलकर सिपाही प्रशांत चौधरी को इस मामले में फंसा रहे थे।


इस वीडियो के वायरल होने के बाद सर्वेश के खिलाफ लखनऊ के हजरतगंज पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया गया है। साथ ही सोशल मीडिया पर आक्रोश पैदा करने वाले अभियान में शामिल सिपाहियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए हैं। विवेक तिवारी हत्याकांड के बाद पुलिस वेलफेयर एसोसिएशन ने आरोपी पुलिसवालों के पक्ष में सूबे के सीएम आदित्यनाथ को एक पत्र लिखा है। लखनऊ में अनुशासनहीनता में तीन सिपाही और तीन थानेदारों को निलंबित किया कर दिया गया है। गुडंबा के जितेंद्र कुमार वर्मा, अलीगंज के सुमित कुमार और नाका के गौरव चौधरी को निलंबित किया गया है। वहीं इन थानों के थानेदारों को भी निलंबित किया गया है।

पत्र में कहा गया है कि जो पुलिस कर्मचारी या अधिकारी ड्यूटी निभाते वक्त मारे गए हैं। उन्हें भी विवेक तिवारी के परिवार की तरह 40-40 लाख रुपये दिए जाएं।पिछले शनिवार को कथित रूप से गाड़ी नहीं रोकने पर कांस्टेबल प्रशांत चौधरी ने एप्पल कम्पनी के अधिकारी विवेक तिवारी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्या का आरोप दो पुलिसकर्मियों पर लगा है। इस घटना के बाद से प्रदेश की पुलिस कड़ी आलोचना का सामना कर रही है।

More Posts

मलेशिया में प्रवासी भारतीय सम्मेलन में किसानों की भागीदारी का क्या मायने हैं?  

प्रवासी भारतीयों के संगठन ‘गोपियो’ (ग्लोबल आर्गेनाइजेशन ऑफ़ पीपल ऑफ़ इंडियन ओरिजिन) के मंच पर जहाँ देश के आर्थिक विकास...

छत्तीसगढ़: बदलने लगी नक्सली इलाकों की तस्वीर, खाली पड़े बीएसएफ कैंप में चलने लगे हैं हॉस्टल और स्कूल

कभी नक्सलवाद के लिए बदनाम छत्तीसगढ़ में इन दिनों आदिवासी बच्चों को बेहतर शिक्षा मिलने लगी है; क्योंकि अब उन्हें...