वीडियो : मरीजों की सुध नहीं, सरकारी अस्पताल में चल रही थी कर्मचारी के बेटे की बर्थ-डे पार्टी
गाँव कनेक्शन 22 July 2017 7:58 PM GMT

रामपुर। उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के टांडा के एक सरकारी अस्पताल का वीडियो जारी हुआ है, जिसमें अस्पताल के भवन में एक कर्मचार (वार्ड व्वॉय) के बेटे का जन्मदिन मनाया जा रहा है। आरोप है कि इस दौरान मरीजों को उनके हाल पर छोड़ दिया गया। समाचार एजेंसी एएनआई ने समारोह का वीडियो जारी किया है। एजेंसी की इस ख़बर के बाद रामपुर के जिलाधिकारी ने कहा कि अस्पताल प्रशासन को चेतावनी दी गई है।
वीडियो यहां देखें-
वीडियो में आप साफ साफ देख सकते हैं कि पार्टी में कितनी ऊंची आवाज में फिल्मी गाने बज रहें हैं, और महमान खाने में मशगूल है, जरा सोचिए इतना शोर अस्पताल में भर्ती मरीजों ने किस तरह बर्दाश्त किया होगा।
वीडियो : एलोवेरा की खेती का पूरा गणित समझिए, ज्यादा मुनाफे के लिए पत्तियां नहीं पल्प बेचें
Next Story
More Stories