Gaon Connection Logo

मौसम विभाग ने दी चेतावनी, अगले 48 घंटों में उत्तर प्रदेश में आ सकता है आंधी-तूफान

thunderstorm

लखनऊ। आंधी-तूफान से अब तक उत्तर प्रदेश और राजस्थान में 100 लोगों की मौत हो जाने के बाद मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश में अगले और दो दिनों तक आंधी-तूफान आने की चेतावनी दी है।

मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए उत्तर प्रदेश के 31 जिलों में इस मौसम का प्रभाव पड़ने का बात कही है।

इनमें गोरखपुर, बलिया, मऊ, गाजीपुर, अंबेडकरनगर, संतकबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, सीतापुर, बहराइच, खेरी, शाहजहांपुर, पीलीभीत, रामपुर, बरेली, बदायूं, अलीगढ़, एटा, महामाया नगर, मथुरा, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, मोरादाबाद, मेरठ, मुजफ्फरनगर, बिजनौर और बागपत शामिल हैं।

वहीं, मौसम विभाग ने राजस्थान में भी अगले 48 घंटों में धूल भरी आंधी आने का पूर्वानुमान जारी किया है। राजस्थान के धौलपुर में अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि आंधी-तूफान से उत्तर प्रदेश में अब तक आगरा में सबसे ज्यादा 36 लोगों की मौत हो चुकी है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को प्रभावित लोगों की तत्काल राहत देने के निर्देश दिए हैं।

More Posts

मोटे अनाज की MSP पर खरीद के लिए यूपी में रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है, जानिए क्या है इसका तरीका?  

उत्तर प्रदेश सरकार ने मोटे अनाजों की खरीद के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। जो किसान भाई बहन मिलेट्स(श्री...

यूपी में दस कीटनाशकों के इस्तेमाल पर लगाई रोक; कहीं आप भी तो नहीं करते हैं इनका इस्तेमाल

बासमती चावल के निर्यात को बढ़ावा देने और इसे अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने...

मलेशिया में प्रवासी भारतीय सम्मेलन में किसानों की भागीदारी का क्या मायने हैं?  

प्रवासी भारतीयों के संगठन ‘गोपियो’ (ग्लोबल आर्गेनाइजेशन ऑफ़ पीपल ऑफ़ इंडियन ओरिजिन) के मंच पर जहाँ देश के आर्थिक विकास...