नॉनवेज न मिलने पर दूल्हे ने निकाह से किया मना
गाँव कनेक्शन 29 April 2017 4:51 PM GMT

लखनऊ। यूपी के मुजफ्फरनगर में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक शादी में नॉनवेज न परोसे जाने पर दूल्हा पक्ष इतना बुरा मान गया कि उसने निकाह करने से ही इंकार कर दिया। हालांकि बाद में किसी दूसरे लड़के ने लड़की को शादी के प्रपोज कर बिना नॉनवेज और दहेज की डिमांड किए निकाह किया।
खबर के मुताबिक मुजफ्फरनगर के भोपा थाना क्षेत्र के गाँव करहेड़ा के रहने वाले इश्त्याक ने अपनी बेटी का रिश्ता संभलहेड़ा गाँव के रहने वाले रिजवान के साथ तय किया था। दो महीने पहले ही दोनों की सगाई हुई थी। लड़की पक्ष के मुताबिक उन्होंने डिमांड के अनुसार लड़के वालों को दहेज भी दिया था। बाद में किसी दूसरे व्यक्ति ने लड़की के साथ शादी का प्रस्ताव रखा और परिवार की सहमति से दोनों का निकाह हो गया।
गौरतलब है कि अवैध बूचड़खानों के बैन होने पर मीट व्यापारियों को काफी घाटा पहुंचा है जिसके बाद से कई जगहों शादी-बारात व दूसरे कार्यक्रमों में नॉनवेज न होने से नाते-रिश्तेदारों के नाराज होने व रिश्ते टूटने की कई खबरें आईं।
More Stories