परिवहन विभाग ने दिया महिलाओ को तोहफ़ा, महिला यात्रियों को मिलेंगे पिंक एक्सप्रेस कूपन 

UPSRTC

महिला दिवस के अवसर पर परिवहन विभाग उत्तर प्रदेश ने महिलाओ को तोहफे के तौर पर” पिंक एक्सप्रेस कूपन” देने कि घोषणा की है।

इस कूपन से लखनऊ से दिल्ली और दिल्ली से लखनऊ की यात्रा कूपन लेने वाली महिला यात्री मुफ्त में कर सकती है ,आज यात्रा करने वाली महिलाओ को परिवहन विभाग से यात्रा के दौरान गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया जायेगा |

यह भी पढ़ें- अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं को तोहफा, सिर्फ ढाई रुपए में मिलेगा एक बायोडिग्रेडेबल सैनिटरी नैपकिन

परिवहन विभाग उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के क्षेत्रीय प्रबंधक पी के बोस ने बताया कि आज 8 मार्च को जो महिला यात्री लखनऊ वाया दिल्ली या दिल्ली वाया लखनऊ के रूट पर यात्रा करेंगी उन्हें आज एक पिंक कूपन दिया जायेगा ,ये इस कूपन पर सिर्फ एक बार ही यात्रा कि जा सकेगी ये कूपन सात अप्रैल तक मान्य रहेगा |

यह भी पढ़ें- महिला दिवस पर सीएम योगी ने स्वच्छता पर विशेष काम करने वाली महिलाओं को किया सम्मानित

Recent Posts



More Posts

popular Posts