Gaon Connection Logo

उत्तर प्रदेश में कामगार और श्रमिक आयोग के गठन को मिली मंजूरी, मजदूरों को रोजगार के साथ मिलेगी सामाजिक सुरक्षा

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्रदेश में कामगार और श्रमिक कल्याण आयोग के गठन को लेकर आखिरकार मंजूरी दे दी है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को एक प्रवासी आयोग के गठन और उसकी रूपरेखा तैयार करने के निर्देश दिए थे।
#uttar pradesh

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्रदेश में श्रमिक और कामगार (सेवायोजन और रोजगार) आयोग के गठन को लेकर आखिरकार मंजूरी दे दी है।

प्रदेश सरकार कोरोना संकट के समय में वापस लौटे प्रवासी मजदूरों को प्रदेश में ही रोजगार उपलब्ध कराने का लगातार प्रयास कर रही है। ऐसे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को एक प्रवासी आयोग के गठन और उसकी रूपरेखा तैयार करने के निर्देश दिए थे। इस आयोग के जरिये उत्तर प्रदेश लौटे मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने की तैयारी थी।

ऐसे में आज कैबिनेट बैठक के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आयोग के गठन को लेकर हरी झंडी दे दी है। आयोग को लेकर मंजूर किये गए प्रस्ताव के अनुसार इस आयोग का अध्यक्ष स्वयं मुख्यमंत्री या उनकी द्वारा नामित कोई कैबिनेट मंत्री होगा।

प्रदेश सरकार का मानना है कि इस आयोग के गठन से श्रमिकों और कामगारों की आर्थिक और सामाजिक सुरक्षा हो सकेगी। योगी सरकार ने लॉकडाउन के दौरान प्रदेश में लौटे 35 लाख प्रवासी मजदूरों की स्किल मैपिंग करने के आदेश दिए थे ताकि मजदूरों की योग्यता और कौशल के अनुरूप उन्हें रोजगार उपलब्ध कराया जा सके। अब इस आयोग के गठन से मजदूरों को रोजगार देने में और तेजी आ सकेगी। 

यह भी पढ़ें : मजदूर, प्लंबर और ब्यूटीशियन: कोरोना के बाद गांव लौटे प्रवासियों को रोजगार देने के लिए यूपी में महाभियान

आयोग के गठन के साथ प्रदेश स्तर पर बोर्ड और जिला स्तर पर अलग-अलग समितियां होंगी। कैबिनेट बैठक के बाद उत्तर प्रदेश के एमएसएमई मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने पत्रकारों को बताया कि आयोग के राज्य स्तरीय बोर्ड की अध्यक्षता प्रदेश के औद्योगिक विकास आयुक्त करेंगे और इस बोर्ड में 14 सदस्य इनकी सहायता करेंगे। जबकि जिला स्तर पर समिति की अध्यक्षता जिलाधिकारी करेंगे और जिलाधिकारी 19 सदस्यों को शामिल करेंगे।

उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी हर सप्ताह सम्बंधित मंत्रियों को प्रगति रिपोर्ट को लेकर अपडेट देते रहेंगे। इस आयोग के जरिये सरकार मजदूरों को लाभकारी रोजगार प्रदान करने के साथ-साथ उनके हितों की रक्षा के लिए सभी कदम उठाएगी।

यह भी पढ़ें : 

मनरेगा से रोजगार देने में उत्तर प्रदेश सबसे आगे, राजस्थान को पीछे छोड़ा 

आखिर क्यों पलायन करते हैं बुंदेलखंड के लाखों लोग, मनेरगा में काम न मिलना भी बड़ी वजह? 


More Posts

अंधविश्वास के पीछे का विज्ञान बताते हैं ओडिशा के गुरु जी; राष्ट्रपति ने किया राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित

शिक्षक दिवस के मौके पर ओडिशा के संतोष कुमार को राष्ट्रपति ने सम्मानित किया है। इसके पीछे उनकी बरसों की...