बालकृष्ण के साथ सीएम योगी से मिले बाबा रामदेव, बोले- यूपी में रोजगार को बढ़ावा देगी पतंजलि

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
बालकृष्ण के साथ सीएम योगी से मिले बाबा रामदेव, बोले- यूपी में रोजगार को बढ़ावा देगी पतंजलियूपी सीएम से मुलाकात करते बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण

लखनऊ। योग गुरु बाबा रामदेव ने रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। योगी से मिलने के लिए बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण सुबह करीब साढ़े 9 बजे लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पर पहुंचे थे। रामदेव ने मुख्यमंत्री योगी से राज्य में पतंजलि कंपनी की ओर से राज्य में निवेश के बारे में चर्चा की।

सीएम योगी ने ट्विटर पर मुलाकात की फोटो साझा करते हुए लिखा, "रामदेव ने उनसे शिष्टाचार भेंट की और उत्तर प्रदेश इन्वेस्टर्स समिट-2018 के संदर्भ में चर्चा की।"

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा बाबा रामदेव के बीच मुलाकात के बाद बाबा ने बताया, "नोएडा में हमारी फूड प्रॉसेसिंग यूनिट को लेकर कुछ मुद्दों पर बातचीत हुई है। हमने इसे शुरु करने के लिए 2018 तक का लक्ष्य रखा है।" उन्होंने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ मुलाकात में गो-अनुसंधान, गो संवधर्न और अन्य कई प्रकार इनवेस्टमेंट यूपी में करने को लेकर चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ ने निवेश में संभव मदद का भरोसा दिया।

बाबा रामदेव ने कहा कि जल्द ही पतंजलि बुंदेलखंड़ में भी मिल्क प्रॉडक्ट और दूसरी कई यूनिट शुरू करने जा रही है। माना जा रहा है कि आज भेंट के दौरान बाबा की सीएम से उत्तर प्रदेश इन्वेस्टर्स समिट-2018 के संदर्भ में चर्चा की गई है।

ये भी पढ़ें :- टॉप- 10 अमीर भारतीयों में पतंजलि के बालकृष्ण भी, जानें कौन है नंबर वन

पतंजलि का वर्ष 2017-18 में 20,000 करोड़ रुपए के कारोबार का लक्ष्य

         

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.