पैरालिसिस के शिकार छात्र की मुख्यमंत्री योगी ने की मदद

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
पैरालिसिस के शिकार छात्र की मुख्यमंत्री योगी ने की मददगोंडा के कुठेरा गाँव के छात्र आशीष कुमार तिवारी की एक्सीडेंट के बाद टूट गई थी रीढ़ की हड्डी।

गोंडा। एक्सीडेंट हो जाने के बाद से पैरालिसिस का शिकार हुए गोंडा जिले से एक व्यक्ति को टिवटर के जरिए मुख्यमंत्री से मदद मिलने के बाद पीड़ित के परिजनों ने राहत की सांस ली है।

जिले के कुठेरा गाँव निवासी और लाल बहादुर शास्त्री पीजी कॉलेज का छात्र आशीष कुमार तिवारी की दो वर्ष पहले एक सड़क दुर्घटना में रीढ़ की हड्डी टूट गई थी, जिसका आशीष के परिजनों ने ऑपरेशन भी कराया था। ऑपरेशन के बाद उनको पैरालिसिस हो गया और उनके आधे शरीर ने काम करना बंद कर दिया।

परिवार की आर्थिक हालत अच्छी नहीं है। ऐसे में परिवार ने टि्वटर के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आर्थिक मदद की गुहार लगाई, जिसका संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री कार्यालय ने शुक्रवार को परिवार को संभव मदद देने का आश्वासन दिया है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने शुक्रवार को रिटवीट कर बताया कि गोंडा जिला प्रशासन को हर संभव मदद करने का निर्देश दिया गया है।

यह भी पढ़ें: बिना मानदेय के कैसे गुजारा करें ग्राम रोजगार सेवक ?

आखिर टिवटर पर क्यों छिड़ी है बेरोजगारों की जंग ?

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.