Gaon Connection Logo

योगी ने रात में लगाई चौपाल, गाँव वालों से जानी जमीनी हकीकत

Yogi Adityanath

ग्राम स्वराज अभियान के तहत मुख्यमंत्री ने प्रतापगढ़ के ग्राम कंधई मधुपुर में आयोजित ‘रात्रि चैपाल’ कार्यक्रम में सरकारी योजनाओं की जमीनी हकीकत जानी। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति को मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार ने उज्ज्वला योजना के तहत बीपीएल परिवारों को नि:शुल्क गैस कनेक्शन उपलब्ध कराये हैं। विकास की योजनाओं का लाभ हर गरीब तक पहुंचेगा।

इस चैपाल में बड़ी संख्या में लोग सम्मिलित हुए। उन्होंने अपनी-अपनी समस्याओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराया। उन्होंने ग्रामवासियों को अपने करीब बैठाया और अधिकारियों के समक्ष एक-एक ग्रामवासी से उसकी समस्याओं के बारे में पूछा। उन्होंने सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के बारे में बात की और उनकी जमीनी हकीकत से रूबरू हुए।

ये भी पढ़ें- अब ऑपरेशन कायाकल्प के तहत पंचायतों को बदलने की कवायद में योगी सरकार

प्रतापगढ़ पहुंचे मुख्यमंत्री ने लोगों की शिकायत पर अफसरों को जमकर फटकार लगाई। सीएम ने शौचालय योजना में लोगों की शिकायत पर डीएम, सीडीओ और डीपीआरओ को मंच पर बुलाकर उनसे जवाब मांगा। साथ ही सीएम योगी ने डीपीआरओ को डांटा और मंगलवार (24 अप्रैल) तक बचे हुए सभी लाभार्थियों को शौचालय का पैसा देने को कहा। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि जनता को शासन की योजनाओं का लाभ लेना चाहिए।

योगी आदित्यनाथ ने प्रतापगढ़ को बड़ी सौगात भी दी। यहां उन्होंने कुल 72 परियोजनाओं का लोकार्पण किया। जिले में सड़कें, बिजली, स्वास्‍थ्‍य के अतिरिक्त इंजीनियरिंग कॉलेज की बड़ी सौगात दी। सीएम योगी ने चन्दौका गांव स्थित निर्माणाधीन सड़क का औचक निरीक्षण किया। उन्‍होंने सड़क की गुणवत्‍ता की जांचने के लिए खुद ही सड़क खुदवाई और जांच करवाई। सड़क की गुणवत्‍ता में कमी पर अधिकारियों को फटकार लगाई।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

More Posts

यूपी में दस कीटनाशकों के इस्तेमाल पर लगाई रोक; कहीं आप भी तो नहीं करते हैं इनका इस्तेमाल

बासमती चावल के निर्यात को बढ़ावा देने और इसे अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने...

मलेशिया में प्रवासी भारतीय सम्मेलन में किसानों की भागीदारी का क्या मायने हैं?  

प्रवासी भारतीयों के संगठन ‘गोपियो’ (ग्लोबल आर्गेनाइजेशन ऑफ़ पीपल ऑफ़ इंडियन ओरिजिन) के मंच पर जहाँ देश के आर्थिक विकास...

छत्तीसगढ़: बदलने लगी नक्सली इलाकों की तस्वीर, खाली पड़े बीएसएफ कैंप में चलने लगे हैं हॉस्टल और स्कूल

कभी नक्सलवाद के लिए बदनाम छत्तीसगढ़ में इन दिनों आदिवासी बच्चों को बेहतर शिक्षा मिलने लगी है; क्योंकि अब उन्हें...