लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट बैठक में शुक्रवार को किसानों के लिए नई गेहूं नीति को मंजूरी दे दी है।
इस नई गेहूं नीति में किसानों के लिए गेहूं का समर्थन मूल्य 1735 रुपए प्रति कुंतल तय किया गया है। इतना ही नहीं, किसानों को पैसा भी 72 घंटे के अंदर खाते में भेज दिया जाएगा।
इसके अलावा गेहूं खरीद के लिए प्रदेश में किसानों के लिए ज्यादा से ज्यादा क्रय केंद्र खोले जाएंगे। इसके अलावा किसानों को 10 रुपए किराये के रूप में भी भुगतान किया जाएगा जाएगा। सरकार की ओर से गेहूं खरीद 1 अप्रैल से शुरू होकर 15 जून तक की जाएगी। इस नीति के तहत सभी केंद्र ऑनलाइन जुड़े रहेंगे, ऐसे में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के साथ ऑनलाइन भुगतान भी होगा। इसके अलावा कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 22 अन्य प्रस्तावों पर मंजूरी दी है।
यह भी पढ़ें: मांग में नरमी से टूटा बासमती चावल
जानिए किस तरह किसानों के लिए मददगार साबित हो रहें खेती संबंधित मोबाइल ऐप
एलोवेरा की खेती का पूरा गणित समझिए, ज्यादा मुनाफे के लिए पत्तियां नहीं पल्प बेचें, देखें वीडियो