सीएम योगी का आदेश - कांवड़ियों के रास्ते में पड़ने वाले गूलर के पेड़ों की हो छंटाई

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
सीएम योगी का आदेश - कांवड़ियों के रास्ते में पड़ने वाले गूलर के पेड़ों की हो छंटाईमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांवड़ यात्रा को सुरक्षित एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने के निर्देश देते हुआ कहा है कि यात्रा प्राम्भ होने से पहले सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित कर ली जाएं। लेकिन, इसी बीच योगी आदित्यनाथ ने आदेश दिया है कि कांवड़ियों की यात्रा के बीच में आने वाले सभी गूलर के पेड़ों की छँटाई हो जानी चाहिए क्योंकि गूलर के पेड़ अशुभ होते हैं।

मुख्यमंत्री यहां शास्त्री भवन में सावन के महीने में होने वाली कांवड़ यात्रा के सम्बन्ध में शासन-प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक बैठक में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे।

ये भी पढ़ें- पुलिस चौकी के सामने से सोलर लाइट की बैटरी चोरी, पुलिस को पता ही नहीं

उन्होंने आदेश दिया कि वे कांवड़ियों को यह जानकारी अवश्य दें कि यात्रा के दौरान क्या किया जाए और क्या नहीं किया जाए। साथ ही, समाचार पत्रों, रेडियो आदि के माध्यम से इनका प्रचार-प्रसार भी कराया जाए।

योगी ने कहा कि कांवड़ मार्गों मे लगने वाले कैम्पों में जगह-जगह महिला कांवड़ियो के ठहरने हेतु महिला कैम्पों का भी व्यवस्थापन किया जाए, जिसमें महिला कांवड़ियों के प्रसाधन की भी उचित व्यवस्था अवश्य सुनिश्चित कराई जाए।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

       

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.