कुछ देर में योगी करेंगे किसानों के प्रतिनिधियों से मुलाकात

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
कुछ देर में योगी करेंगे किसानों के प्रतिनिधियों से मुलाकातलखनऊ में सोमवार को उत्तर प्रदेश के कोने-कोने से पहुंचे किसान

लखनऊ। सोमवार को उत्तर प्रदेश के कोने-कोने से पहुंचे किसान और किसान नेताओं ने लखनऊ में हुंकार भरी। किसान द्वारा विधानभवन का घेराव करने की तैयार थी, लेकिन इससे पहले योगी सरकार ने मंगलवार को वार्ता के लिए बुलाया। आज सुबह 9:20 पर मुख्यमंत्री आवास पर किसानों के प्रतिनिधियों से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुलाकात करेंगे।

किसान यूनियन (अराजनैतिक) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने कहा, “प्रदेश का किसान बहुत परेशान है, लेकिन मुझे भरोसा है। मुख्यमंत्री जी ने जब बातचीत के लिए बुलाया है तो वो किसानों की समस्याओं का हल जरुर निकालेंगे।”

ये भी पढ़ें:- किसानों का कैसे भला होगा, सरकार की डिक्शनरी में खेती शब्द ही नहीं : टिकैत

सोमवार को गोमतीनगर के झूले लाल पार्क में कासगंज के किसान जयपाल सिंह (45) बताते हैं, “हम किसानों के साथ हर जगह धोखा हो रहा है। चुनाव में बात हर किसान का एक-एक लाख कर्जा माफ करने की हुई थी लेकिन अब सिर्फ छोटे किसानों का ही कर्जा माफ़ हुआ। अरे तो 5 एकड़ की जमीन मेरे पास होना गुना है। हमारे पास ज्यादा जमीन है तो खर्च भी तो ज्यादा होता।"

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

      

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.