गाँव, गरीब, किसान पर केंद्रित होगा योगी का पहला बजट

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
गाँव, गरीब, किसान पर केंद्रित होगा योगी का पहला बजटयोगी आदित्यनाथ।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार का पहला बजट आज विधानमंडल में पेश होगा। योगी का पहला बजट गाँव, गरीब और किसान पर केंद्रित होगा। माना जा रहा है कि पहला बजट 3.6 लाख करोड़ रुपए का होगा, जिसमें प्रदेश के लघु और सीमांत किसानों की कर्जमाफी की राशि इसमें शामिल होगी।

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ला बताते हैं, “भाजपा के संकल्प पत्र के सभी वादों पर योगी सरकार खरा उतरने का काम कर रही है। केंद्र की मोदी सरकार की तरह उत्तर प्रदेश का पहला बजट भी गाँव, गरीब, किसान और नौजवान जनता को समर्पित होगा।“

शुक्ला ने कहा, मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से साफ कर दिया है कि किसानों की कर्जमाफी योजना में कोई लापहरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मण्डलायुक्तों और जिलाधिकारियों की जवाबदेही तय की गई है। किसानों की खुशहाली ही असल में देश की खुशहाली होगी। ऐसे में योगी सरकार का बजट प्रदेश के विकास में मील का पत्थर साबित होगा।“

ये भी पढ़ें- गूगल अलर्ट बनाने वाले इंजीनियर ने नौकरी छोड़ शुरू की खेती, सालाना करते हैं 18 करोड़ की कमाई

शुक्ला ने कहा कि राज्य की जनता बदलाव महसूस कर रही है। बजट आए बगैर राज्य की 72 हजार किलोमीटर सड़कों को गड्ढा मुक्त किया गया। महानगरों और जिला मुख्यालयों 24 घंटे के साथ गाँवों को भी 18 घंटे बिजली मिल रही है। स्कूली बच्चों को बैग, किताब और ड्रेस उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

विधानसभा के प्रमुख सचिव प्रदीप दूबे बताते हैं, “17वीं विधानसभा का दूसरा सत्र 11 जुलाई से लेकर 18 तब चलेगा। उत्तर प्रदेश विधानसभा का यह बजट सत्र होगा, जिसमें पहले दिन विधानसभा में बजट प्रस्ताव पेश किया जाएगा। आने वाले दिनों में योगी सरकार राज्य के लिए क्या कुछ करने वाली है, इसका लेखा-जोखा इस बजट में होगा।“

ये भी पढ़ें- ‘प्रिय मीडिया, किसान को ऐसे चुटकुला मत बनाइए’

सभी की निगाहें बजट पर

योगी सरकार के पहले बजट में केन्द्र की मोदी सरकार की छाप दिख सकती है। ऐसे में विरोधी दलों से लेकर बीजेपी समर्थकों की भी निगाहें इस बजट पर लगी हैं। विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने घोषणापत्र के रूप में जो संकल्प पत्र प्रस्तुत किया था, उसकी घोषणाओं को धरातल पर उतारने के लिए कई सारी योजनाओं को अपने पहले बजट में शामिल कर सकती है। खासकर किसानों और महिलाओं के लिए कई नई योजनाओं की शुरुआत बजट में होने की संभावना है।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

        

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.