लखनऊ में 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश दिवस के पहले समारोह का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम 26 जनवरी तक चलेगा। इस मौके पर यूपी की सांस्कृत धरोहरों और परम्पराओं को बढ़ावा देने वाले कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे।
पिछले वर्ष राज्य सरकार के प्रवक्ता एवं स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमण्डल की बैठक में लिये गये इस निर्णय की जानकारी दी थी।
उत्तर प्रदेश दिवस 24 जनवरी को मनाए जाने के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया था कि पहले उत्तर प्रदेश का नाम यूनाइटेड प्राविंस था। चौबीस जनवरी 1950 को बदलाव करके इसका नाम उत्तर प्रदेश किया गया था। हमने निर्णय लिया है कि हर 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश दिवस मनाया जाए। 24 जनवरी को लखनऊ में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री और राज्यपाल हिस्सा लेंगे।
इससे पहले राज्यपाल राम नाईक ने वर्ष 2014 में उस समय के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से 24 जनवरी 2015 को यूपी दिवस के तौर पर मनाने का आग्रह किया था। उनका कहना था कि महाराष्ट्र में बसे उत्तर भारतीय यूपी दिवस मनाते हैं मगर उत्तर प्रदेश में ही इसे नहीं मनाया जाता।