कठुआ और उन्नाव गैंगरेप केस के खिलाफ देशभर में उबाल को देखते हुए यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार महिला सुरक्षा को एक्शन मोड में दिख रही है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी ने बुधवार को एक अहम बैठक की। इस बैठक में 10 विभागों के प्रमुख सचिव मौजूद रहे। बताया जा रहा है कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराध को लेकर सख्त रुख अपनाया है। महिला सुरक्षा को लकेर सीएम योगी ने प्रदेश के आला अफसरों के पेंच भी कसे।
रेप पर फांसी का प्रावधान हो
सीएम योगी ने कहा कि नाबालिग से रेप पर फांसी का प्रावधान हो, इसके लिए वह केंद्र सरकार को पत्र लिखेंगे। उन्होंने कहा कि सभी जिलों के एसपी, डीएम जिले की शैक्षणिक संस्थाओं, व्यापार मंडल, एनजीओ को साथ लेकर जागरूकता फैलाएं। लोगों में सुरक्षा भाव पैदा करने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि स्कूलों चौराहों पर सार्वजनिक स्थलों पर सीसीटीवी लगाए जाएं। प्रदेश की महिला हेल्पलाइन 1090 और डायल 100 के बीच समन्वय बढ़ाया जाए। डॉक्टरों को रेप जैसे मामलों में मेडिकल करते समय संवेदनशीलता बरतने की ट्रेनिंग दी जाए।
नाबालिग बालिकाओं से बलात्कार करने वालों को मृत्युदंड दिए जाने के लिए कानून में आवश्यक प्रावधान करने के संबंध में राज्य सरकार द्वारा केंद्र को प्रस्ताव भेजा जा रहा है: #UPCM श्री #YogiAdityanath pic.twitter.com/hHWaK3g04J
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) April 18, 2018
क़ानूनी प्रक्रिया पर की जाए पैनी निगरानी
योगी ने कहा कि ऐसे मामलों की क़ानूनी प्रक्रिया पर पैनी निगरानी की जाए और उसका फॉलोअप किया जाए। साथ ही ऐसे मनोवृति वाले लोगों में भय पैदा करने के लिए सार्वजनिक स्थानों पर फुट पेट्रोलिंग हो। डायल 100 के वाहन भी सक्रिय रहें। ऐसी घटनाओं मे कांस्टेबल से लेकर अधिकारी तक सबकी जवाबदेही तय होगी। सीएम ने कहा कि एडीजी और आईजी जिलों में जाएं और ज़मीन पर जाकर हालात का जायज़ा ले और कार्रवाई सुनिश्चित करें। सीएम योगी ने कहा कि यह देखना होगा कि समाज में ऐसी मनोवृति क्यों बढ़ रही है और कैसे इस पर अंकुश किया जाएं।
उन्नाव मामले में उठी थी योगी सरकार पर उंगली
बतादें उन्नाव केस के मुख्य आरोपी बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर फिलहाल कानून की गिरफ्त में हैं। लेकिन इस मामले में राज्य सरकार की खूब किरकिरी हुई। गैंगरेप पीड़िता की गुहार के बावजूद काफी दिनों तक आरोपी विधायक पर एफआईआर तक दर्ज नहीं किया जा सकाख, वो घूम-घूमकर टीवी चैनलों पर इंटरव्यू दे रहा था।
इस बीच जेल में पीड़िता के पिता की मौत हो गई, आरोप एक बार फिर विधायक पर लगे। कुलदीप सेंगर ने यूथ कांग्रेस से राजनीति की शुरूआत की और 2002 में भगवंत नगर से बीएसपी के टिकट पर विधायक बने। इन्हें रघुराज प्रताप सिंह राजा भईया का बेहद करीबी माना जाता है। फिलहाल, कुलदीप सेंगर उन्नाव जिले की बांगरमऊ सीट से विधायक हैं।
ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।