आरटीओ को दलालों से मुक्त कराने के लिए ई-चालान शुरु करेगी योगी सरकार

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
आरटीओ को दलालों से मुक्त कराने के लिए ई-चालान शुरु करेगी योगी सरकारउत्तर प्रदेश परिवहन।

इलाहाबाद (भाषा)। क्षेत्रीय परिवहन कार्यालयों (आरटीओ) को दलालों से मुक्ति दिलाने के प्रयास के तहत उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने ई-चालान की व्यवस्था शुरु करने की योजना बनाई है। राज्य के परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने आज यहां यह जानकारी दी।

सिंह ने बताया, ‘‘हमारी सरकार ने राज्यभर में क्षेत्रीय परिवहन कार्यालयों को दलालों से छुटकारा दिलाने को प्राथमिकता दी है। इस दिशा में हम ई-चालान की व्यवस्था शुरु करने जा रहे हैं।''

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

उन्होंने कहा, ‘‘हम यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि जितनी जल्द संभव हो, ई-चालान की व्यवस्था काम करना शुरु कर दे। हमने 100 दिनों की समय सीमा तय की है और हमें इस समय सीमा के भीतर यह उद्देश्य हासिल होने की उम्मीद है।''

एक सवाल के जवाब में परिवहन मंत्री ने कहा, ‘‘2019 का कुंभ मेला होने में करीब डेढ़ साल बाकी है, लेकिन योगी आदित्यनाथ की सरकार ने इस विशाल धार्मिक आयोजन के लिए योजनाएं पहले ही बनानी शुरु कर दी हैं। कुंभ मेले के दौरान करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु यहां आते हैं।'' उन्होंने कहा, ‘‘परिवहन विभाग ने कुंभ मेले के दौरान श्रद्धालुओं को लाने-ले जाने के लिए अतिरिक्त 10,000 बसें चलाने का निर्णय किया है।''

मंत्री सिविल लाइन्स में एक बस डिपो और राजापुर में परिवहन विभाग की एक वर्कशाप के कामकाज की समीक्षा के लिए यहां आए थे। उन्होंने कहा, ‘‘अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे इलाहाबाद और आसपास के जिलों में सभी गाँवों को बस मार्ग से जोड़ने के लिए एक महीने के भीतर एक रुपरेखा तैयार करें।''

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

      

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.