उत्तर कोरिया ने किया 6 शॉर्ट रेंज मिसाइलों का परीक्षण

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
उत्तर कोरिया ने किया 6 शॉर्ट रेंज मिसाइलों का परीक्षणgaon connection, गाँव कनेक्शन

गाँव कनेक्शन नेटवर्क

सियोल। उत्तर कोरिया ने तमाम पाबंदियों के बावजूद एक साथ छह शॉर्ट रेंज मिसाइलों का परीक्षण किया है। ये मिसाइल परीक्षण गुरुवार सुबह 10 बजे ईस्टर्न कोस्ट इलाके में किए गए। उत्तर कोरिया ने यूएन सिक्योरिटी काउंसिल की पाबंदियों के बावजूद इन मिसाइलों का परीक्षण किया है।  

150 किलोमीटर है मिसाइलों की मारक क्षमता

उत्तर कोरियाई सेना द्वारा दागी गईं इन मिसाइलों की रेंज 100-150 किलोमीटर के बीच हैं। उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षण के बाद दक्षिण कोरिया ये पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि ये शॉर्ट रेंज मिसाइलें थीं या फिर रॉकेट। बीते महीने ही किम जोंग की तानाशाह सरकार ने लॉन्ग रेंज मिसाइल का परीक्षण किया था।

हाइड्रोजन बम का परीक्षण कर चुका है

हाइड्रोजन बम परमाणु बम से कई गुना ज्यादा खतरनाक होता है।

इसी साल जनवरी में उत्तर कोरिया ने तमाम विरोधों के बावजूद हाइड्रोजन बम का सफल परीक्षण करने का दावा किया था।

अमेरिका को धमकाता रहता है किम जोंग

अमेरिका बीते कई सालों से उत्तर कोरिया की मिसाइल परीक्षणों का विरोध कर रहा है। लेकिन किम जोंग ने ओबामा को धमकाते हुए कहा कि अमेरिका अपने काम से काम रखे नहीं तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे। 

यूएन ने किन चीज़ों पर लगाई पाबंदी

- समुद्र और हवाई रास्ते से उत्तर कोरिया में जाने वाले सभी कार्गो की जांच की जाएगी। 

- उत्तर कोरिया को छोटे हथियारों की बिक्री की मंज़ूरी नहीं।

- गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल उत्तर कोरियन राजनयिकों को निकाला जाएगा। 

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.