उत्तर प्रदेश में शराबबंदी लागू करें अखिलेश: नीतीश
गाँव कनेक्शन 15 May 2016 5:30 AM GMT

लखनऊ (भाषा)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज उत्तर प्रदेश की सपा सरकार से कहा कि वह प्रदेश में पूर्णतया शराबबंदी लागू करे।
बिहार में पूर्णतया शराबबंदी लागू कर चुके नीतीश ने किसान मंच के एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘घबराइये नहीं अखिलेश जी। (पूर्णतया शराबबंदी) लागू कीजिए।'' उन्होंने बताया कि जब बिहार में शराबबंदी लागू की गयी थी तो पीने वालों को तीन चार दिन काफी परेशानी हुई लेकिन उसके बाद सब शांत और शुद्ध हो गये।
गुजरात के मुख्यमंत्री रहते राज्य में शराबबंदी लागू कर चुके प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से नीतीश ने कहा कि वह भाजपा शासित सभी राज्यों में पूर्णतया शराबबंदी लागू करें।
उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से यह आग्रह भी किया कि वह बिहार से सटे उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती जिलों में सीमा से कम से कम पांच किलोमीटर की दूरी के भीतर शराब ना बिकने दें क्योंकि बिहार में शराबबंदी के बाद लोग सीमावर्ती जिलों में आकर शराब पी रहे हैं।
More Stories