उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बढ़ाई जाएंगी मतदान केंद्रों की संख्या
गाँव कनेक्शन 21 Jun 2016 5:30 AM GMT

मुजफ्फरनगर (भाषा)। चुनाव आयोग ने 2017 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश में मतदान केंद्रों की संख्या बढ़ाने का निर्णय लिया है।
कल जारी एक सरकारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि राज्य चुनाव आयोग ने राज्य में मतदान केंद्रों की संख्या में इजाफा करने का निर्णय लिया है और इस सिलसिले में एक जुलाई तक लोगों और राजनीतिक दलों से सलाह या आपत्तियां दर्ज कराने को कहा है।
इसमें कहा गया है कि जहां पर 1,500 से अधिक मतदाता पंजीकृत हैं उन निर्वाचन क्षेत्रों में नये मतदान केंद्र बनाया जाएगा।
इस बीच, जिला मजिस्ट्रेट डीके सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि जिले में 50 नये मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि मुजफ्फरनगर, बुढ़ाना, पुरकाजी, खतोली, चरतावल और मिदनपुर में मतदान केंद्रों की संख्या 1,769 से बढ़ाकर 1,819 हो जाएगी।
More Stories