वाममोर्चा ने जनादेश का उल्लंघन किया: अमित शाह
गाँव कनेक्शन 22 May 2016 5:30 AM GMT

नई दिल्ली(भाषा)। भाजपा के एक कार्यकर्ता की हत्या को लेकर केरल में सत्ता संभालने वाली वाममोर्चा पर तीखा प्रहार करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि उसने जनादेश का उल्लंघन किया है।
विधानसभा चुनाव में1सीट और 15 प्रतिशत से अधिक वोट प्राप्त करने से उत्साहित भाजपा ने कहा कि अगर हिंसा का चक्र जारी रहा, तो वह चुप नहीं रहेगी। पार्टी ने कहा कि वह राज्य में माकपा और कांग्रेस के मुकाबले एक मजबूत विकल्प के रूप में उभरी है।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने केरल में अपनी पार्टी के एक कार्यकर्ता की हत्या को लेकर वाम मोर्चा पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि एलडीएफ गठबंधन ‘अलोकतांत्रिक’ तरीके से सत्ता में आया है। उन्होंने वाममोर्चा पर आरोप लगाया कि वह जनादेश का ‘उल्लंघन’ कर रही है। शाह ने कहा, ‘‘हम अपने पार्टी कार्यकर्ताओं की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं और उन्हें अलोकतांत्रिक वाम शासन के खिलाफ उनके संघर्ष में पूरा समर्थन देने का आश्वासन देते हैं। मैंने एक केंद्रीय समिति गठित करने का आदेश दिया है जो वहां जाएगी और इस हिंसा की जांच करेगी।’’
More Stories